मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Urban Body Election MP 2022 : राज्य निर्वाचन आयुक्त ने किया मतदान, बोले -बारिश हो तो तिरपाल लेकर जाएं वोटिंग करने - Till niw liquor worth 5 crores seized

मध्यप्रदेश के इंदौर व भोपाल सहित कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी के बीच 11 नगर निगम सहित 133 नगरीय निकायों में मतदान चालू है. हालांकि प्रदेश में बुधवार सुबह से कहीं भी बहुत ज्यादा बारिश नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि भारी बारिश को लेकर सबसे ज्यादा चिंता इंदौर को लेकर थी, हालांकि उन्होंने कहा कि जब लोग बारात में तिरपाल लेकर शामिल हो सकते हैं तो बारिश होने की स्थिति में मतदान के लिए भी लोग ऐसे तिरपाल लेकर पहुंचे, लेकिन मतदान जरूर करें. (State Election Commissioner voted) (If it rains take a tarpaulin to vote)

State Election Commissioner voted
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने किया मतदान

By

Published : Jul 6, 2022, 2:17 PM IST

भोपाल। प्रदेश राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने चार इमली के बूथ क्रमांक 1231 में मतदान किया. इस दौरान मीडिया से चर्चा के दौरान बीपी सिंह ने कहा कि प्रदेश के कई इलाकों में आज भारी बारिश की चेतावनी थी, लेकिन भगवान की कृपा से अभी तक कहीं भी ऐसी स्थिति नहीं देखने को मिली है. कुछ जगह छुटपुट बारिश हुई है. उन्होंने कहा कि मतदान जरूर करें.

बारिश नहीं होने से राहत :उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा चिंता इंदौर जिले को लेकर थी. बीपी सिंह ने कहा कि अभी तक सभी स्थानों पर मतदान सामान्य है और कहीं से भी कोई बड़ी शिकायत नहीं आई है, जो भी शिकायतें आई हैं, उस पर कार्रवाई की जा रही है. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि अवैध शराब की पार्टी को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है.

MP Local Body Election: बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला, जानें क्या है ग्वालियर, सतना, सिंगरौली और सागर के मतदाताओं का मूड

अब तक 5 करोड़ की शराब जब्त :प्रदेश में अभी तक 5 करोड़ से ज्यादा मूल्य की अवैध शराब पकड़ी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि अवैध शराब को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है और बड़ी मात्रा में शराब जब्त की गई है. यही वजह है कि ये आंकड़े ज्यादा दिख रहे हैं. (State Election Commissioner voted) (If it rains take a tarpaulin to vote)

ABOUT THE AUTHOR

...view details