निकाय चुनाव की तैयारी में जुटा इलेक्शन कमीशन, मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया होगी शुरू - इलेक्शन कमीशन
मध्य प्रदेश इलेक्शन कमीशन ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. नगरीय निकायों की फोटो युक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया फिर से प्रारंभ करने की तारीख जारी कर दी गई है.
भोपाल।28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के बाद इलेक्शन कमीशन ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. फोटो युक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया फिर से शुरू करने की तारीख जारी कर दी गई है. मुरैना, देवास, भिंड, शिवपुरी, गुना, छतरपुर, राजगढ़, आगर मालवा, उज्जैन धार और इंदौर के नगरीय निकायों की फोटो युक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया फिर से प्रारंभ की जा रही है. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 12 दिसंबर 2020 को होगा.
21 से 28 नवंबर तक दावे आपत्ति
नगरी निकाय देवास, भिंड, शिवपुरी, गुना, छतरपुर, राजगढ़, आगर मालवा, उज्जैन, धार और इंदौर के नगरीय निकायों की फोटो युक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का नगर पालिका वार्ड और अन्य सार्वजनिक प्रकाशन 21 नवंबर 2020 को किया जाएगा. दावे आपत्ति केंद्रों पर दावे आपत्ति 21- 28 नवंबर तक लिए जाएंगे. दावे आपत्तियों का निराकरण 5 दिसंबर तक किया जाएगा. इस दौरान कोविड-19 द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का भी पालन सुनिश्चित करना होगा.
यहां भी मतदाता सूची का पुनरीक्षण
देवास के नगरी निकाय पीपलरावां, टोंकखुर्द, बागली, सोनकच्छ, भोरासा, हाटपिपलिया, करनावद, भिंड के मिहोनी, लहार, दमोह, आलमपुर,शिवपुरी का पिछोर, गुना का आरोन छतरपुर का महाराजपुर, राजगढ़ जिले के ब्यावरा, सुठालिया आगर मालवा का बड़ोद, कानड़, सुसनेर, सोयतकलां, बड़गांव, उज्जैन जिले के नागदा, धार जिले के बदनावर और इंदौर जिले के राऊ, हातोद, बेटमा, देपालपुर, गौतमपुरा, महूगांव, मानपुर और सांवेर की मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जाएगा.