मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दक्षिण कोरिया की तर्ज पर मध्यप्रदेश में लागू की जाएगी स्कूल शिक्षा व्यवस्था- प्रभुराम चौधरी - Education Minister Prabhuram Chaudhary

दक्षिण कोरिया के स्कूल शिक्षा व्यवस्था का अध्ययन कर लौटे स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि मध्यप्रदेश में भी दक्षिण कोरिया की तर्ज पर स्कूल शिक्षा व्यवस्था में बदलाव किए जाएंगे.

स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी

By

Published : Sep 6, 2019, 9:22 PM IST

Updated : Sep 6, 2019, 11:56 PM IST

भोपाल। दक्षिण कोरिया के स्कूल शिक्षा व्यवस्था का अध्ययन कर लौटे स्कूली शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा भारत से दो साल पहले आजाद हुए दक्षिण कोरिया ने अपनी शिक्षा व्यवस्था में काफी नवाचार किए हैं. दक्षिण कोरिया में गणित और साइंस को आर्ट से जोड़ा गया है. स्कूल स्तर पर ही छात्रों को स्वरोजगार से जोड़ने की ट्रेनिंग दी जाती है. मंत्री ने संकेत देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में भी दक्षिण कोरिया की तर्ज पर स्कूल शिक्षा व्यवस्था लागू की जाएगी.

साउथ कोरिया की शिक्षा व्यवस्था का अध्ययन कर लौटे मंत्री प्रभुराम

मंत्री ने बताया कि इसके पहले भी प्राचार्यो को साउथ कोरिया की यात्रा पर भेजा गया था. साउथ कोरिया में शिक्षा व्यवस्था में किए गए प्रयोगों को देखकर प्राचार्य काफी उत्साहित है. वे जल्द ही यात्रा को लेकर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे, जिसके आधार पर प्रदेश में अभी से शिक्षा व्यवस्था में बदलाव किए जाएगे.

गौरतलब है कि कुछ समय पहले भी प्राचार्य का एक दल अध्ययन के लिए साउथ कोरिया की यात्रा पर गया था.

Last Updated : Sep 6, 2019, 11:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details