भोपाल।एडीजी राज्य साइबर योगेश चौधरी ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें एडीजी चौधरी ने कहा कि वर्तमान में साइबर अपराधी आर्मी और दूसरे अधिकारी बनकर अस्पतालों, डाक्टर्स और पैथोलॉजी से संपर्क कर रहे हैं. जिसमें वह कहते हैं कि उनकी पोस्टिंग प्रदेश से बाहर है और उनके परिजनों की जांच करवाना है, जिसके लिए यह आपसे व्हाट्सएप पर ऑनलाइन पेमेंट एप्स का नंबर मांगते हैं. व्हाट्सएप पर आर्मी की यूनिफार्म में फोटो लगी होती है. नंबर देने के बाद वह अपने खाते से 5-10 रुपए आपको ट्रांसफर करते हैं और खाता चेक करने को कहते हैं. आपके खाते में वो रुपए आ जाते हैं.
जैसे ही आपको यकीन हो जाता है, तब अपराधी सभी जांचों का जो भी शुल्क जो आप बताते हैं, उतनी राशि की रिक्वेस्ट आपको ऑनलाइन पेमेंट ऐप से भेजते हैं. और आर्मी के नियमों का हवाला देते हुए प्रक्रिया जल्दी करने को कहते हैं. जैसे ही आप रिक्वेस्ट पर क्लिक कर यूपीआई पिन डालते हैं, आपके खाते से उतनी राशि निकल जाती है. भोपाल के दो प्रतिष्ठित अस्पतालों के साथ इस तरह के अपराध का प्रयास किया जा चुका है. इसी तरह के अपराध मेडिकल व्यवसायियों के साथ भी किए जा सकते हैं.