भोपाल। प्रदेश में कांग्रेस सेवादल की जिला और प्रदेश इकाई को भंग कर दिया गया. ईकाइयों को भंग करने के बाद सेवादल जिला और संभाग स्तर पर अपने पर्यवेक्षकों को भेज कर एक रिपोर्ट तैयार करवा रहा है. इस सिलसिले में अखिल भारतीय सेवा दल के पर्यवेक्षक भोपाल पहुंचकर सेवादल के कार्यकर्ताओं की बैठक ली और आगामी रूपरेखा पर चर्चा की.
भोपाल: प्रदेश कांग्रेस सेवा दल की हुई बैठक, विकासखंड और बूथ स्तर पर संगठन का होगा विस्तार - चर्चा
प्रदेश में कांग्रेस सेवादल की जिला और प्रदेश इकाई को भंग कर दिया गया. ईकाइयों को भंग करने के बाद सेवादल जिला और संभाग स्तर पर अपने पर्यवेक्षकों को भेज कर एक रिपोर्ट तैयार करवा रहा है.
प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष सत्येंद्र यादव ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के निर्देश पर प्रदेश सेवा दल की प्रदेश और जिला इकाई भंग की गई थी. उसी संदर्भ में पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की गई. पर्यवेक्षकों की दिशा-निर्देश के बाद हमारे प्रदेश पर्यवेक्षक, संभागीय पर्यवेक्षक और जिला पर्यवेक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में जाएंगे और 10 दिन के अंदर नए सिरे से जिला और प्रदेश इकाई के गठन के लिए नामों का पैनल तैयार करेंगे.
जिला स्तर तक एक मजबूत संगठन बनाने के बाद हम विकासखंड और बूथ स्तर पर संगठन का विस्तार करेंगे. अब तक हम लोगों के पास सिर्फ कांग्रेस संगठन की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी थी लेकिन अब हम लोग नए परिवेश में जन भावनाओं को ध्यान रख जन आंदोलन करने से लेकर चुनाव लड़ने की प्रक्रिया में भागीदारी निभाएंगे.