मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजभवन में समर कैंप का शुभांरभ, राज्यपाल ने बच्चों को किया संबोधित - भोपाल

भोपाल में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने समर कैम्प का शुभारम्भ किया. समर कैम्प में बच्चे संगीत, नाटक, नृत्य, पेंटिंग के अलावा ज्ञान-विज्ञान विषयक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे.

राजभवन में समर कैंप का उद्घाटन

By

Published : May 2, 2019, 7:31 AM IST

भोपाल। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में समर कैम्प का शुभारम्भ किया. समर कैंप में आसपास के शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भी कई विषय का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इससे पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में ग्रीष्मकालीन समर कैंप का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित करके किया.

बच्चों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए साहस और संवेदनशीलता जरूरी है. संगीत, नाटक, खेलकूद, विज्ञान के प्रयोग आदि से नई सोच और संस्कार मिलते हैं. दुनिया बहुत विशाल और ज्ञान का भंडार है. इसकी जितनी जानकारी प्राप्त की जाए, कम है. उन्होंने कहा कि कार्यशाला से बच्चों को भावी जीवन की दिशा चुनने में मदद मिलेगी.

राजभवन में समर कैंप का उद्घाटन

भोपाल के राजभवन में आयोजित समर कैम्प लगभग डेढ़ माह तक चलेगा. इसमें बच्चे संगीत, नाटक, नृत्य, पेंटिंग के अलावा ज्ञान-विज्ञान विषयक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. बच्चों को जवाहर बाल भवन, मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय एवं प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान परिषद के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा. कार्यशाला में गायत्री शक्तिपीठ द्वारा बच्चों को योग और संस्कारों की शिक्षा भी दी जाएगी. साथ ही ज्वेलरी मेकिंग भी सिखाई जाएगी. इस दौरान समर कैंप के शुभारंभ में पर्वतारोही भगवान कुशवाह विशेष रूप से उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details