हैदराबाद।बीते दिनों कोरोना के चलते कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने जुलाई में होने वाली एसएससी मल्टी टास्किंग (SSC MTS) की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. जिसके बाद से ही आवेदन करने वाले अभ्यर्थी परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में अगस्त के मध्य में परीक्षाएं आयोजित कराये जाने की संभावनाएं जताई जा रही हैं.
अगस्त के मध्य में हो सकती हैं परीक्षाएं
बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से मल्टी टास्किंग स्टाफ के कई पदों पर भर्तियां निकालीं थ. इसके लिए सीबीटी (CBT) एग्जाम एक जुलाई से संभावित था, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से परीक्षा को स्थगित कर दिया गया. आयोग के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एमटीएस के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखों का ऐलान जुलाई के आखिरी में किया जा सकता है. जबकि परीक्षा अगस्त के मध्य में आयोजित कराई जा सकती है.