भोपाल। सशस्त्र सीमा बल में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. सशस्त्र सीमा बल ने हेड कांस्टेबल के कुल 115 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है. इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 22 अगस्त, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. रिक्त पदों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आयोग के आधिकारित वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर जा सकते हैं.
जानें क्या है आवेदन की अंतिम तिथि
हेड कांस्टेबल के रिक्त पदों पर आवेदन का प्रक्रिया 24 जुलाई, 2021 से शुरू हो चुकी है. रिक्त पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 22 अगस्त 2021 निर्धारित की गई है. इन पदों पर 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष की आयु सीमा के अभ्यर्थी ही अप्लाई कर सकते हैं. भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण, शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण के आधार पर होगा. अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी ssbrectt.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.