मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अगर करियर को लेकर आप हैं कन्फ्यूज तो ये है सुनहरा मौका - करियर मेले का आयोजन

5 अप्रैल से प्रदेश के स्कूलों में करियर काउंसिल मेले का आयोजन किया जा रहा है. ऐसा पहली मर्तबा है कि प्रदेश में 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए इस तरह का मौका उपलब्ध कराया जा रहै. छात्रों के करियर के हिसाब से शिक्षा विभाग की ये अच्छी पहल है.

बेहतर शिक्षा के लिए हो रहा करियर काउंसिल मेले का आयोजन

By

Published : Mar 28, 2019, 8:29 AM IST

भोपाल। सरकारी स्कूलों में छात्रों की कमी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने करियर मेले का आयोजन करने के लिए सरकारी स्कूलों को निर्देश दिया है. स्कूल प्रशासन को यह निर्देश दिए गए है कि वो गली और बस्तियों में जाकर छात्रों और अभिभावकों को सरकारी स्कूल में दाखिले के लिए जागरूक करें.

बेहतर शिक्षा के लिए हो रहा करियर काउंसिल मेले का आयोजन

10वीं और 2वीं की परीक्षा खत्म होते ही प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए करियर काउंसिल मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसके तहत 9वीं और 11वीं के छात्र अपने नए सत्र में विषय चयन के लिए काउंसलर से मदद ले सकेंगे. मेला 5 अप्रैल से 15 अप्रैल तक लगेगा. इस मेले की मदद से कन्फ्यूज छात्रों को शिक्षा में बेहतर गाइडलाइन मिल सकेगी.

सरकारी स्कूलों में छात्रों की कमी होने की वजह से स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रशासन को आदेश दिए हैं कि अब गली और बस्तियों में जाकर छात्रों और अभिभावकों को प्रेरित करें. जिससे प्रदेश का हर बच्चा शिक्षा ले सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details