बिलासपुर/भोपाल।देश भक्ति का जुनून ऐसा की पिछले 20 सालों से एक शिक्षक दंपति पूरे विधि-विधान से अपने घर के छत पर ध्वजारोहण कर रहे हैं. ध्वजारोहण कर पति-पत्नी तिरंगे को सलाम कर राष्ट्रगान भी गाते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने घर के बाउंड्रीवाल को भी तिरंगा यानि तीन रंगों में पुतवा रखा है. इसके लिए रिटायर्ड प्रोफेसर का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया है.
ये कहानी है नेहरू नगर में आईटीआई के रिटायर्ड प्रोफेसर केके श्रीवास्तव की. उन्होंने अपने घर में इस परंपरा को वर्ष 2002 से शुरू किया है जो आज तक जारी है. इनके घर में अगर कोई मेहमान आता है तो उसे भी तिरंगे के सामने सलामी देना जरूरी है. उसके बाद ही घर में आगे की बात होती है. पूछने पर केके श्रीवास्तव बताते हैं कि बचपन में 15 अगस्त के दौरान उन्हें उनके स्कूल के किसी शिक्षक ने झंडे की छांव के नीचे खड़ा होने पर मना किया था. नहीं मानने पर उन्हें धक्का देकर हटाया गया. यही बात उनके जेहन में घर कर गई. तब वे छोटे थे. पर तभी से उन्होंने ठान लिया था कि एक न एक दिन वे भी तिरंगा फहराएंगे. वे इससे पहले नौकरी के दौरान अपने शासकीय कार्यालय में तिरंगा फहराते थे.
लेकिन सन 2002 में नवीन जिंदल ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी देकर कहा तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से वे शासकीय आवास में और रिटायर होने के बाद से निजी आवास में नितदिन तिरंगा फहराकर सलामी देते हैं और राष्ट्र गान गाते हैं. वह अपने परिवार को भी इसके लिए प्रेरित करते हैं. केके श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने शादी के बाद अपनी पत्नी से यह बात शेयर की तो पत्नी ने भी उन्हें इस काम को करने के लिए साथ दिया और आज तक वे साथ दे रही हैं. इसी का नतीजा है कि पति के आदर्श को घर का हर मेंबर अपना चुका है. इनके घर में हर दिन तिरंगा फहराया जाता है.
बेटे-बेटियों ने भी परंपरा को निरंतर जारी रखा
श्रीवास्तव फैमिली ने तिरंगा फहराना और उसके सम्मान को अपनी धरोहर मान लिया है. केके श्रीवास्तव की पत्नी नीरजा श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी एक बेटी श्वेता दिल्ली में डॉक्टर है और दूसरी बेटी नीलम बिजली विभाग में हैं. साथ ही बेटे ने भी आईआईटी किया है और पीएससी की तैयारी कर रहा है और उनके अंदर भी तिरंगा फहराने और देश के प्रति जुनून है.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से नियमित कर रहे झंडारोहण