भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकबार फिर केदारनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा केदार का रुदाभिषेक किया. इसके साथ ही श्री आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण भी किया. ये मूर्ति 13 फीट लंबी है और इसका वजन 35 टन है. उल्लेखनीय है कि चार मठों की स्थापना करने के लिए आदि शंकराचार्य को जाना जाता है. उन्होंने ही केदारनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया था.
कौन थे आदि शंकराचार्य
शंकर आचार्य का जन्म 507-50 ई. पूर्व में केरल में कालपी 'काषल' नामक गांव में हुआ था. इनके पिता शिवगुरु भट्ट और माता सुभद्रा थी. बहुत दिन तक सपत्नीक शिव की आराधना करने के अनंतर शिवगुरु ने पुत्र-रत्न पाया था, अत: उसका नाम शंकर रखा. केरल में जन्मे आदि शंकराचार्य ईसा पूर्व 8वीं शताब्दी के भारतीय आध्यात्मिक धर्म गुरू थे. जब ये 3 ही साल के थे तब इनके पिता का देहांत हो गया. 6 साल की अवस्था में ही ये प्रकांड पंडित हो गए थे और आठ साल की अवस्था में इन्होंने संन्यास ग्रहण किया था. 8वीं शताब्दी के दौरान उन्होंने भिन्न-भिन्न मतों में बंटे हिंदू धर्मों को जोड़ने का काम किया. धर्मगुरू श्री आदि शंकरचार्य ने भारतवर्ष में चार कोनों में चार मठों की स्थापना की थी, जो अभी तक बहुत प्रसिद्ध और पवित्र माने जाते हैं और जिन पर आसीन संन्यासी 'शंकराचार्य' कहे जाते हैं.
सात साल की उम्र में बने संन्यासी
आदि शंकराचार्य महज 7 साल की उम्र में ही घर से निकल संन्यास का कठिन रास्ता चुन लिया. जब वो 2 वर्ष के था तभी सारे वेदों, उपनिषद, रामायण, महाभारत उन्हे कंठस्थ थे. एक ऐसा संन्यासी जिसने गृहस्थ जीवन त्यागने के बावजूद अपनी मां का अंतिम संस्कार किया. आदि शंकराचार्य का जन्म सन 788 में दक्षिण भारत के राज्य केरल में हुआ. यहां के कालड़ी ग्राम में वो पैदा हुए. गुरू से शास्त्रों का ज्ञान लिया, ब्रह्मत्व का भी अनुभव किया. काशी जो अब वाराणसी है में रहकर आध्यात्मिक पक्ष और उसकी सत्यता का पहचाना.