मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खेल मंत्री ने किया शूटिंग अकादमी का निरीक्षण, बैडमिंटन एकेडमी की होगी शुरूआत - Madhya Pradesh State Badminton Academy Gwalior

राजधानी भोपाल में बुधवार को खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मध्यप्रदेश शूटिंग एकेडमी में विस्तार करने को लेकर निरीक्षण किया. वहीं टी-20 इंटरनेशनल टूर्नामेंट 2020-21 के लिए भोपाल डिवीजन की टीम की भी घोषणा की गई.

Sports Minister visits Shooting Academy
टी-20 टीम की हुई घोषणा

By

Published : Nov 19, 2020, 2:01 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल में बुधवार का दिन खेल गतिविधियों से भरा रहा. खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी का दौरा किया. वहीं टी-20 इंटर डिविजनल टूर्नामेंट की क्रिकेट टीम की घोषणा की गई.

खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग एकेडमी में निर्माणाधीन छात्रावास और 50 मीटर शूटिंग रेंज के विस्तार कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश की शूटिंग एकेडमी में 60 लेन पूरी हो जाने के बाद जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित हो सकेगी. शूटिंग एकेडमी परिसर में 12 करोड़ 65 लाख की लागत से निर्माण कार्य किए जा रहे हैं. जिसमें 246 खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था होगी.

बैडमिंटन एकेडमी की शुरूआत

मध्य प्रदेश राज्य बैडमिंटन एकेडमी ग्वालियर में 22 नवंबर से बैडमिंटन खेल की शुरुआत की जा रही है. कोरोना संक्रमण के कारण लगाए गए लॉकडाउन के चलते खेल गतिविधियां बंद थी, जिसे अब शुरू किया जा रहा है. इसको लेकर खेल संचालक पवन कुमार जैन ने बैडमिंटन खिलाड़ियों और अभिभावकों से ऑनलाइन चर्चा की है.

एकेडमी में आने वाले खिलाड़ियों का सबसे पहले आरटी पीसीआर टेस्ट कराया जाएगा और उन्हें 1 सप्ताह के लिए क्वॉरेंटाइन रखा जाएगा. सभी खिलाड़ियों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. बैडमिंटन के बोर्डिंग और डे बोर्डिंग खिलाड़ियों का अलग-अलग शेड्यूल तय किया गया है. जिसके मुताबिक तय समय और निर्धारित कोर्ट में खिलाड़ी अभ्यास कर सकेंगे. बैडमिंटन एकेडमी में 17 खिलाड़ी हैं, जिनमें 10 बालक और 7 बालिका शामिल है.

भोपाल डिवीजनल टीम की घोषणा

T-20 इंटरनेशनल टूर्नामेंट 2020-21 के लिए भोपाल डिवीजन टीम की घोषणा की गई. इसमें 15 खिलाड़ियों को सिलेक्ट किया गया है. वहीं सात खिलाड़ी स्टैंड बाय में रखे गए हैं. मुख्य टीम में अतुल कुशवाहा, राहुल बाथम, कनिष्क दुबे, पुनीत डाटे, सलमान बैग, गौरव पिछोड़िया, संदीप मित्तल, प्रणकेश राय, दौलत उइके, अक्षय तिवारी, आदित्य उपाध्याय, अनुभव अग्रवाल, प्रख्यात पासी, मोहित झावा, जय देवनानी का चयन किया गया है. जबकि स्टैंड बाय में 7 खिलाड़ी साद बगदाद, जीशान अली, अभिषेक सिंह, अश्विन दास, साहिल खान, अरबाज कुरैशी और शिवम शुक्ला को रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details