मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एकलव्य विद्यालय में होंगी खेलकूद प्रतियोगिताएं, 4 हजार प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

भोपाल। देश के विभिन्न जनजातीय क्षेत्रों में अनुसूचित जाति जनजाति के बालक बालिकाओं के लिए चलाए जाने वाले एकलव्य विद्यालयों की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 9 दिसंबर से भोपाल में आयोजित की गई है.

Sports competitions
9-13 दिसंबर तक खेलकूद प्रतियोगिताएं

By

Published : Dec 7, 2019, 8:28 PM IST

भोपाल। देश के विभिन्न जनजातीय क्षेत्रों में अनुसूचित जाति जनजाति के बालक-बालिकाओं के लिए चलाए जाने वाले एकलव्य विद्यालयों की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 9 दिसंबर से भोपाल में आयोजित की गई है.

9-13 दिसंबर तक खेलकूद प्रतियोगिताएं

जनजातीय कार्य मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने बताया कि 9 दिसंबर से 13 दिसंबर तक एकलव्य स्कूलों की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता भोपाल के अलग-अलग स्थानों पर होंगी. जिसमें करीब 15 खेलों में 23 राज्यों के लगभग 4 हजार प्रतिभागी भाग लेंगे.

इन खेलों की होगी प्रतियोगिता
प्रतियोगिता में कई प्रकार के खेल होंगे,जैसे- भाला फेंक, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, कराटे, रेसलिंग, कब्बडी, बैडमिंटन, हॉकी, आर्चरी आदि खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी. एकलव्य विद्यालयों की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का ये दूसरा साल है, इससे पहले पिछले साल तेलांगाना में इसका आयोजन हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details