सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कांग्रेस में निराशा, कहा- बंधक विधायक मुक्त होते तो ठीक होता - Supreme Court decides floor test
सुप्रीम कोर्ट के फ्लोर टेस्ट के फैसले से कांग्रेस निराश है. इस पर प्रवक्ता अभय दुबे का कहना है कि अगर बंधक बनाए विधायकों को मुक्त कराया जाता, तो ठीक होता.
भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को फ्लोर टेस्ट कराने का फैसला सुनाया है, जिसके बाद कांग्रेस के लिए यह बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे का कहना है कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले को आत्मसात करते हैं और शिरोधार्य करते हैं, लेकिन हमारी अपेक्षा थी कि जो विधायक बंधक है उनको मुक्त किया जाता. हम निराश इस बात को लेकर है कि इस फैसले से यह संदेश जाएगा कि कही भी विधायकों को बंधक बनाकर सरकार गिराने का काम किया जा सकता है.