मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, भोपाल से प्रतापगढ़ और दुर्ग के लिए दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन - Bhopal-Pratapgarh-Bhopal Express

1 दिसंबर से भोपाल से दुर्ग और प्रतापगढ़ के लिए दो स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. रेलवे ने भोपाल-प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन और दुर्ग-भोपाल-दुर्ग एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.

special trains
रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी

By

Published : Dec 1, 2020, 7:45 AM IST

भोपाल। रेलवे ने भोपाल से दुर्ग और प्रतापगढ़ के बीच 1 दिसंबर से दो स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी. 1 दिसंबर से भोपाल से प्रतापगढ़ और प्रतापगढ़ से भोपाल के बीच भोपाल-प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. वहीं दुर्ग-भोपाल-दुर्ग एक्सप्रेस, दुर्ग से भोपाल के बीच चलेगी.

भोपाल-प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस

भोपाल-प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस सप्ताह में 3 दिन चलाई जाएगी. जो मंगलवार शुक्रवार और रविवार को भोपाल से प्रतापगढ़ रहेगी, वहीं प्रतापगढ़ से भोपाल के लिए सोमवार बुधवार और शनिवार को ट्रेन मिलेगी. गाड़ी संख्या 02183 भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस भोपाल स्टेशन से 7:15 पर चलेगी, जो अगले दिन 9:00 बजे प्रतापगढ़ स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02184 प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस प्रतापगढ़ स्टेशन से रात 7:10 मिनट पर चलेगी, जो अगले दिन 8:35 मिनट पर भोपाल पहुंचेगी. ट्रेन विदिशा, बीना, ललितपुर, झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, रायबरेली, जैस, अमेठी रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.

दुर्ग-भोपाल-दुर्ग एक्सप्रेस स्पेशल

1 दिसंबर को गाड़ी संख्या 02853 दुर्ग स्टेशन से 6:20 पर चलेगी, जो अगले दिन भोपाल स्टेशन पर 10:30 पर पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 02854 भोपाल दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 1 दिसंबर को भोपाल स्टेशन से 4:00 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन 8:10 पर दुर्ग पहुंचेगी. ट्रेन भिलाई पावर हाउस, रायपुर, टिल्डा, भाटापारा बिलासपुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, अमलाई, बुढ़ार, शहडोल, बिरसिंहपुर, उमरिया, कटनी साउथ, सीहोरा रोड, जबलपुर मदन महल, श्रीधाम, नरसिंहपुर, करेली, गाडरवारा, बनखेड़ी,पिपरिया, सोहागपुर, इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज स्टेशन पर रुकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details