रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, धार्मिक यात्रा के लिए चलेंगी ये खास ट्रेनें
रेलवे ने धार्मिक यात्रा करने वालों के लिए कई स्पेशल ट्रेन शुरू करने का ऐलान किया है. ये ट्रेनें 14 फरवरी, 15 फरवरी और 26 फरवरी को अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी.
भोपाल। कोरोना संक्रमण की वजह से ट्रेनों पर ब्रेक लगा हुआ था, लेकिन अब धीरे-धीरे रेलवे यात्रियों को राहत दी जा रही है. रेलवे धार्मिक यात्राओं के लिए फिर से कई ट्रेनें शुरू कर रही है.
5 ज्योतिर्लिंग के कराए जायेंगे दर्शन
14 फरवरी 2021 को राजकोट शहर से पीलग्रीम के लिए विशेष पर्यटन ट्रेन दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन रतलाम, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, हबीबगंज, होशंगाबाद और इटारसी स्टेशनों से होते हुए जाएगी. 12 दिनों के इस यात्रा में नासिक, औरंगाबाद, परली, कुरनूल टाउन, रामेश्वरम मदुरई, कन्याकुमारी के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. इसके लिए यात्रियों को 11,340 स्लीपर श्रेणी और थर्ड श्रेणी के लिए 18,900 प्रति व्यक्ति का खर्च उठाना होगा. इसमें चाय-नाश्ता दोपहर और रात का भोजन रहेगा. साथ ही इसमें ठहरने और घूमने के लिए बस खर्चा भी शामिल होगा. इस ट्रेन में 5 स्लीपर और 5 थर्ड एसी श्रेणी के कोच होंगे.
दक्षिण भारत दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेन
यह ट्रेन 15 फरवरी को रीवा शहर से दक्षिण भारत की यात्रा के लिए रवाना होगी, जो सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, बैतूल और नागपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी. 7 दिनों की इस यात्रा में तिरुपति, श्रीकालाहस्ती, कांचीपुरम और महाबलीपुरम के मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा. इसके लिए यात्रियों को 6,615 का खर्च देना होंगा. इसमें चाय-नाश्ता सहित दोपहर और रात के लिए खाने का इंतजाम होगा. साथ ही ठहरने और घूमने के लिए बस खर्च भी इसी में शामिल होगा. इस ट्रेन में 12 स्लीपर कोच होंगे.