मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दीवाली पर रेल यात्रियों को तोहफा, हबीबगंज से अगरतला-रीवा और पटना के बीच चलेंगी ट्रेनें

दीपावली त्यौहार के मद्देनजर भोपाल रेल मंडल से स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी. यह ट्रेनें हबीबगंज स्टेशन से अगरतला रीवा और पटना के बीच चलाई जाएगी.

Special train will run on Diwali
ट्रेन

By

Published : Oct 30, 2020, 10:34 PM IST

भोपाल।दीवाली त्यौहार के मद्देनजर भोपाल रेल मंडल से स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. यह ट्रेनें हबीबगंज स्टेशन से अगरतला, रीवा और पटना के बीच चलाई जाएंगी. दीवाली पर चलाई जाने वाली इन ट्रेनों को दीवाली पूजा स्पेशल ट्रेन नाम दिया गया है, इनमें हबीबगंज से अगरतला के बीच 31 अक्टूबर से 28 नवंबर तक और रीवा के लिए 10 नवंबर से 17 नवंबर तक चलाई जाएंगी.

भोपाल रेल मंडल से चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें

मध्यप्रदेश समेत देशभर में दीवाली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस त्यौहार पर यात्री भी बड़ी संख्या में एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं. इन यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए भोपाल रेल मंडल ने दीवाली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. हबीबगंज से रीवा के लिए चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर से 17 नवंबर तक चलाई जाएगी. तो वहीं हबीबगंज स्टेशन से अगरतला के बीच चलाई जाने वाली ट्रेन 31 अक्टूबर से 23 नवंबर तक चलाई जाएगी. जो बुधवार शाम 5 बजे हबीबगंज स्टेशन से रवाना होंगी. वहीं अगरतला से शनिवार दोपहर 2 बजे भोपाल के लिए रवाना होगी. इसके अलावा हबीबगंज से पटना के लिए भी 11 नवंबर से पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.


पांच सेकेंड-थर्ड एसी समेत रहेंगे 22 कोच

दीवाली स्पेशल ट्रेन में सेकंड एसी का 1, थर्ड एसी के 4 और स्लीपर क्लास के 11 समेत 4 जनरल क्लास के कोच रहेंगे. वहीं एसएलआरडी के दो डिब्बों समेत 22 को ट्रेन में रहेंगे. उसके अलावा हबीबगंज से अगरतला के बीच चलने वाली ट्रेन के 29 स्टॉप रहेंगे. हबीबगंज से पटना के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन के 13 स्टॉप रहेंगे. तो वहीं हबीबगंज से रीवा के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन के 8 स्टॉप रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details