मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेंगलुरु से जयपुर जा रही स्पेशल ट्रेन का भोपाल में किया गया स्वागत - ड्यूटी पर तैनात जवानों का लोगों ने किया स्वागत

बेंगलुरु से जयपुर जा रही स्पेशल ट्रेन देर रात जब भोपाल स्टेशन पर रुकी, तो यहां पर सभी यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया. साथ ही प्रशासन की ओर से इन सभी यात्रियों के खाने-पीने की पूरी व्यवस्था भी की गई. इस ट्रेन से जयपुर जा रहे लोगों ने भी ड्यूटी पर तैनात जवानों का तालियां बजाकर अभिनंदन किया.

People on duty welcomed people
बेंगलुरु से जयपुर जा रही स्पेशल ट्रेन का भोपाल में स्वागत

By

Published : May 6, 2020, 2:40 PM IST

भोपाल| कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन होने के बाद दूसरे राज्यों में फंसे हुए लोग अपने गंतव्य जाने के लिए लगातार परेशान हो रहे हैं. केंद्र सरकार की पहल के बाद अब लोगों को उनके शहर तक पहुंचाने की कवायद शुरू हो गई है, जिसके चलते स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इसके माध्यम से कई राज्यों में फंसे हुए लोगों को उनके घर पहुंचाने का काम किया जा रहा है.

बेंगलुरु से जयपुर जा रही स्पेशल ट्रेन का भोपाल में स्वागत
बेंगलुरु से जयपुर जा रही स्पेशल ट्रेन देर रात जब भोपाल स्टेशन पर रुकी, तो यहां पर सभी यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया. साथ ही प्रशासन की ओर से इन सभी यात्रियों के खाने-पीने की पूरी व्यवस्था भी की गई. इस ट्रेन से जयपुर जा रहे लोगों ने भी ड्यूटी पर तैनात जवानों का तालियां बजाकर अभिनंदन किया. लोगों का मानना था कि, इस विषम परिस्थितियों में भी हमारे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के जवान 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं.

वहीं इस स्पेशल ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों का कहना है कि, बेंगलुरु से जयपुर के बीच में जितने भी बड़े स्टेशन मिले हैं, वहां प्रशासन की ओर से सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है. खाने-पीने से लेकर साफ स्वच्छ पानी की भी पूरी व्यवस्था देखने को मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details