मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Exclusive: राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को झटका दे सकते हैं BSP-SP विधायक

By

Published : Jun 9, 2020, 8:19 PM IST

मध्यप्रदेश में इस समय राज्यसभा चुनाव की हलचल तेज हो गई है, लेकिन बीएसपी और एसपी विधायक राज्यसभा चुनाव से पहले बीजेपी को झटका दे सकते हैं.

BSP and SP MLA
BSP और SP विधायक

भोपाल। मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं, दूसरी सीट को लेकर मध्यप्रदेश में सियासत तेज हो गई है. इन सबके बीच बीएसपी और एसपी विधायक राज्यसभा चुनाव से पहले बीजेपी को झटका दे सकते हैं.

BSP और SP विधायक

भिंड से बसपा विधायक संजीव कुशवाह और छतरपुर के बिजावर से सपा विधायक राजेश शुक्ला ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव को लेकर अभी तक बीजेपी की तरफ से कोई चर्चा नहीं की गई है. क्षेत्र के विकास के लिए बीजेपी को समर्थन दिया है, लेकिन राज्यसभा चुनाव में जो आलाकमान का निर्देश होगा, उसी दल को वोट करेंगे. बीएसपी विधायक का कहना है कि कांग्रेस से राज्यसभा उम्मीदवार दिग्विजय सिंह का जरूर खुद के पक्ष में वोट डालने के लिए फोन आया था.

समाजवादी पार्टी के विधायक राजेश शुक्ला का कहना है कि उनके पास अभी तक कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से किसी का भी फोन नहीं आया है, पिछले 2 महीने से किसी भी बीजेपी नेता ने संपर्क नहीं किया है, उसकी एक वजह कोरोना महामारी भी हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details