मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Etv Bharat Exclusive : कमलनाथ पर सीएम शिवराज का बड़ा हमला, कहा- ये बेशर्मी की पराकाष्ठा. इमरती देवी चाहे जो करें उनकी मर्जी!

By

Published : Oct 20, 2020, 1:53 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 2:21 PM IST

इमरती देवी को आइटम बताने वाले कमलनाथ के बयान पर प्रदेश की राजनीति गर्मायी हुई है. सीएम ने उन पर फिर निशाना साधा है.

Special conversation with CM
सीएम से खास बातचीत

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के द्वारा इमरती देवी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर सियासत तेज हो गयी. एक ओर कांग्रेस इस बयान को लेकर जहां सफाई दे रही है, वहीं बीजेपी हमलावर है. ईटीवी भारत से बातचीत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिस तरह का बयान और फिर उस पर सफाई दी गई है, वो निर्लज्जता की हद है.

सीएम से खास बातचीत

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये राजनीतिक बयानबाजी नहीं है, बल्कि कांग्रेस नेताओं की महिलाओं को लेकर सोच को दिखाता है. इस तरह के बयान निर्लज्जता की हद हैं और बेशर्मी की पराकाष्ठा हैं. किसी बहन-बेटी का इस तरह से अपमान करना राजनीति नहीं है. गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री इमरती देवी ने ग्वालियर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा था कि अगर कमलनाथ पर FIR दर्ज नहीं होती है तो वो जान दे देंगी. इमरती देवी के बयान पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ये उनको विचार करना है कि वो क्या चाहती हैं. प्रदेश में किसी भी बहन बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ग्वालियर जिले की डबरा सीट पर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी को लेकर विवादित बयान दिया था, वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने भी उन्हें जलेबी कहा था. जिसके बाद मध्यप्रदेश में सियासत तेज हो गई है. इसको लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दो घन्टे का मौन व्रत किया था।

Last Updated : Oct 20, 2020, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details