भोपाल।बर्लिन में हुए स्पेशल ओलंपिक में भारतीय दल ने इतिहास रच दिया है. भारतीय दल ने विश्व पटल पर इन खेलों में 202 पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है. इस टीम में मध्यप्रदेश से भी कई खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें भोपाल की तीन बेटियां भी हैं. इनमें से दो बेटियों ने सिल्वर मेडल हासिल किया है. जबकि तीसरी बेटी चौथे स्थान पर रही है.
लक्ष्मी व दिशा को सिल्वर मेडल :स्पेशल ओलंपिक में मध्यप्रदेश से पूजा रावत फुटबॉल, दिशा तिवारी बास्केटबॉल, लक्ष्मी बास्केटबॉल शामिल हुईं. वहीं स्नेहलता बारस्कर साइकिलिंग कोच, काजल छत्रसाल जूडो कोच, प्रियंका जोनवाल बास्केटबॉल कोच, सिमरन तिवारी को फुटबॉल कोच रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. लक्ष्मी और दिशा ने बास्केटबॉल में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इन दिव्यांग खिलाड़ियों में भोपाल की ही पूजा फुटबॉल टीम में थी. उन्हें चौथे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा.