मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Special Olympics: मेडल जीतकर भोपाल लौटे खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत - Special Olympics in Germany

जर्मनी के बर्लिन में आयोजित स्पेशल ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. इनमें भोपाल की तीन बेटियां भी हैं. भोपाल लौटने पर इन खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इन खिलाड़ियों ने 202 पदक भारत के नाम किए हैं.

Special Olympics
मेडल जीतकर भोपाल लौटे खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत

By

Published : Jun 29, 2023, 7:39 AM IST

भोपाल।बर्लिन में हुए स्पेशल ओलंपिक में भारतीय दल ने इतिहास रच दिया है. भारतीय दल ने विश्व पटल पर इन खेलों में 202 पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है. इस टीम में मध्यप्रदेश से भी कई खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें भोपाल की तीन बेटियां भी हैं. इनमें से दो बेटियों ने सिल्वर मेडल हासिल किया है. जबकि तीसरी बेटी चौथे स्थान पर रही है.

लक्ष्मी व दिशा को सिल्वर मेडल :स्पेशल ओलंपिक में मध्यप्रदेश से पूजा रावत फुटबॉल, दिशा तिवारी बास्केटबॉल, लक्ष्मी बास्केटबॉल शामिल हुईं. वहीं स्नेहलता बारस्कर साइकिलिंग कोच, काजल छत्रसाल जूडो कोच, प्रियंका जोनवाल बास्केटबॉल कोच, सिमरन तिवारी को फुटबॉल कोच रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. लक्ष्मी और दिशा ने बास्केटबॉल में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इन दिव्यांग खिलाड़ियों में भोपाल की ही पूजा फुटबॉल टीम में थी. उन्हें चौथे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा.

ये खबरें भी पढ़ें...

कुल 202 पदक जीते:इन खिलाड़ियों के भोपाल लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया. खिलाड़ियों का कहना है कि इस जीत के बाद वे उत्साहित हैं. आगे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे. स्पेशल ओलंपिक में मानसिक दिव्यांग खिलाड़ियों ने उत्कर्ष प्रदर्शन किया. ये अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रतियोगिता 17 से 25 जून 2023 को जर्मनी के बर्लिन में आयोजित की गई. इन खेलों में भारत से 198 खिलाड़ी व 57 कोच ने भाग लिया. प्रतियोगिता में भारत ने 202 पदक जीते. जिनमें से 76 गोल्ड, 75 सिल्वर और 51 कांस्य पदक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details