भोपाल।बर्लिन में हुए स्पेशल ओलंपिक में भारतीय दल ने इतिहास रच दिया है. इस टीम में मध्यप्रदेश से भी कई खिलाड़ी शामिल थे. जिसमें भोपाल की तीन बेटिया भी थी. इसमें से दो बेटियों ने सिल्वर मेडल हासिल किया है जबकी पूजा चौथे स्थान पर रही है. प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश से दिशा तिवारी और लक्ष्मी ने बास्केटबॉल मेडल जीता है. दिशा बचपन से ही मानसिक बीमारी एम्नेशिया (amnesia) का शिकार हैं. जिस तरह से फिल्म गजनी में आमिर खान थोड़ी देर बाद ही अपनी मेमोरी लॉस कर जाते थे उसी तरह दिशा भी कोई चीज रटाने के बाद उसे बाद में भूल जाती हैं लेकिन खेल के प्रति उनकी एकाग्रता कहें या इसे उनके अंदर का साहस कि वह बास्केटबॉल इतना बेहतर खेलती हैं कि इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्पेशल ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली टीम की वह मुख्य खिलाड़ी रही. लेकिन उन्हें जो भी चीज बताओ उसे वह तुरंत ही भूल जाती हैं.
हिम्मत नहीं हारी दिशा: दिशा तिवारी बताती हैं कि उन्हें यह खेल बचपन से ही पसंद था लेकिन जब भी स्कूल जाती थी तो लोग उनसे अलग ही तरह से बर्ताव करते थे लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और इस खेल को चुना. दिशा कहती हैं कि ओलंपिक का सफर अच्छा रहा, ऐसे में जब यह सभी लौट कर वापस आए थे तो राष्ट्रपति से भी मुलाकात हुई थी. सीएम शिवराज ने जाने से पहले इनसे जीत कर आने पर इन्हें नौकरी देने की बात कही थी. दिशा को उम्मीद है कि भले ही वह स्पेशल कैटेगरी की खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें सरकारी नौकरी मिल जाएगी.
बास्केटबॉल में नाम रोशन: दिशा की तरह ही लक्ष्मी ने भी स्पेशल ओलंपिक में सिल्वर मेडल बास्केटबॉल में जीता है. लक्ष्मी मूकबधिर हैं और बोल व सुन नहीं सकतीं. लेकिन इशारों में अपनी सारी भावनाएं व्यक्त करती हैं. उनकी ट्रांसलेटर इन्हें बोलकर बताती हैं. लक्ष्मी जब 8 साल की थी तब वह भोपाल के एस.ओ.एस चाइल्ड विलेज में आ गई थी उनके माता-पिता हैं या नहीं वह यह भी नहीं जानती लेकिन यही SOS में ही लक्ष्मी ने बास्केटबॉल खेलना सीखा. अपनी ट्रांसलेटर के माध्यम से लक्ष्मी बताती है कि यहां एसओएस में जब यह खेल होता था तब उन्हें बहुत अच्छा लगता था और उन्होंने इसको चुना. मन लगाकर सीखा और अच्छी खिलाड़ी बन गई. लक्ष्मी कहती हैं कि उनकी तरह अन्य बच्चे जो मूकबधिर हैं या स्पेशल चाइल्ड है वह घबराएं नहीं ,हौसला बनाए रखें और अन्य गतिविधियों के माध्यम से अपना और देश का नाम रोशन करें.
मजदूरी करते है दिशा का पिता: दिशा के पिता महेश तिवारी मजदूरी करते हैं वह बताते हैं कि उनकी पत्नी और वो खुद गैस पीड़ित हैं और सरकार की ओर से उन्हें मुआवजा भी मिलता है. दिशा के अलावा दो बच्चे उनके और हैं. दिशा 3 बच्चों में सबसे बड़ी हैं जब दिशा पैदा हुई थी तब से ही वह इसी तरह मानसिक विकार की शिकार है, इनको तो इसका पता भी नहीं था लेकिन आसपास बनी गैस पीड़ितों के लिए काम करने वाली चिंगारी ट्रस्ट आदि के लोगों ने उन्हें बताया कि बेटी को इस तरह की बीमारी है. जब इन्होंने अस्पताल में जाकर चेक करवाया तो पता चला कि बेटी के मस्तिष्क में समस्या है, जिसके चलते वह हर बात को भूल जाती है.