मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल हाट में आज से स्पेशल हैंडलूम एक्सपो 2020, जानिए आपके लिए क्या है खास

स्पेशल हैंडलूम एक्सपो 2020 आज से भोपाल हाट में शुरू हो गया है. इस एक्सपो में देशभर के 10 राज्यों से करीब 70 बुनकर-हस्तशिल्पी कारीगर अपनी कला के नमूने का प्रदर्शन करेंगे. ये एक्सपो 9 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगा.

Special Handloom Expo 2020 inaugurated at Bhopal Haat
आज से स्पेशल हैंडलूम एक्सपो 2020 शुरु

By

Published : Feb 9, 2020, 5:38 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश समेत देश के बुनकरों हस्तशिल्प कारीगरों को अपनी कला के प्रदर्शन करने और उनकी बिक्री को बढ़ावा देने के लिए स्पेशल हैंडलूम एक्सपो 2020 आज से भोपाल हाट में शुरू हो गया है. इस एक्सपो में देशभर के 10 राज्यों से करीब 70 बुनकर-हस्तशिल्पी कारीगर अपनी कला के नमूने का प्रदर्शन करेंगे. ये एक्सपो 9 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगा.

कश्मीर के शॉल खास

इस एक्सपो के बारे में जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश हस्तशिल्प विकास निगम के प्रबंध संचालक राजीव शर्मा ने बताया कि इस एक्सपो में जम्मू-कश्मीर से 10 बुनकर- शिल्पकार आएं है. जो खासतौर से पशमीना की असली शॉल, कश्मीर की बुनाई कला के नमूने लेकर शामिल हुए है. इसके अलावा यहां गुजरात का कांथा वर्क, महाराष्ट्र का पटोला, कर्नाटक- दक्षिण का बिदरी वर्क ऐसे बहुत सारे हैंडलूम के आइटम भी रखे गए है. साथ ही कालीन, आर्ट वर्क भी यहां देखने को मिलेगा.

साड़ियां भी... शेरवानी भी

उन्होंने बताया कि यहां पहली बार 'द रॉयल हेरिटेज कलेक्शन' को लांच किया जा रहा है. जिसमें सोने-चांदी की जरी वाली साड़ियां और शादी सीजन को देखते हुए दुल्हन के लिए कम वजन के लहंगे डिजाइन किए गए हैं. इसके साथ ही पुरुषों के लिए खास और विशिष्ट टाई बनाई गई है. ऐसी टाई इससे पहले नहीं बनाई गई थी. दूल्हों के लिए शेरवानी है जो पहली बार चंदेरी और माहेश्वरी में होंगी. इसके अलावा एक्सपो के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम और बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं भी आयोजित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details