भोपाल।राजधानी भोपाल में सर्दी खांसी और बुखार की जांच के लिए खास तौर पर 8 अस्पतालों को चिन्हित किया गया है. इन अस्पतालों में फ्लू ओपीडी बनाई गई है, ताकि कोरोना वायरस का खतरा अन्य मरीजों को ना हो.
राजधानी में सर्दी-खांसी के मरीजों के लिए शुरू हुई स्पेशल फ्लू ओपीडी - ईएसआई चिकित्सालय सिविल अस्पताल
राजधानी भोपाल में सर्दी खांसी और बुखार की जांच के लिए 8 अस्पतालों में फ्लू ओपीडी बनाई गई है. जिससे कि दूसरे मरीजों को कोरोना वायरस से बचाया जा सके.
इस बारे में जानकारी देते हुए कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बताया कि भोपाल में आमजनों की चिकित्सा व्यवस्था के लिए सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. भोपाल के 8 अस्पताल और उनके अधीन आने वाले अस्पतालों में जांच शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं. जहां पर सर्दी, खासी, बुखार के मरीजों की जांच और इलाज किया जाएगा. यहां पर मरीज डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं और अपना परीक्षण करवा सकते हैं. इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर उनका सैंपल का टेस्ट भी किया जा सकता है. इन सभी अस्पतालों में पीड़ितों की जांच और सैंपल कलेक्शन की व्यवस्था की गई है.
भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज, गैस राहत अस्पताल, कस्तूरबा अस्पताल, रेलवे चिकित्सालय, ईएसआई चिकित्सालय सिविल अस्पताल बैरागढ़ के अधीन आने वाले अस्पतालों में यह जांच की जाएगी.