मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कितने वादे हुए पूरे, कितने रह गए अधूरे, ETV भारत की खास पेशकश 'MLA का रिपोर्ट कार्ड'

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव हुए एक साल पूरे हो गए हैं, चुनाव के वक्त जन प्रतिनिधियों ने जनता से तमाम बड़े- बड़े वादे किए, सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों के ही विधायकों ने अपने कितने वादों को पूरा किया और कितने वादे अभी अंधूरे रह गए हैं. एक साल में मध्यप्रदेश कितना बदला, विधायकों ने अपने क्षेत्र में कितना काम किया. देखिए ETV भारत की खास पेशकश MLA का रिपोर्ट कार्ड में.

report card of mla
MLA का रिपोर्ट कार्ड

By

Published : Jan 28, 2020, 1:40 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 3:53 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव हुए एक साल पूरे हो गए हैं, चुनाव के वक्त जन प्रतिनिधियों ने जनता से तमाम बड़े- बड़े वादे किए, सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों के ही विधायकों ने अपने- अपने विधानसभा की जनता से किए गए कितने वादों को पूरा किया और कितने वादे अभी अंधूरे रह गए हैं. एक साल में मध्यप्रदेश कितना बदला, तमाम चुनावी दावों और वादों का रियलिटी चेक करने के लिए ETV भारत की टीम ने प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों का जायजा लिया, साथ ही आम जनता से ये जानने की कोशिश की है कि, उम्मीदों की कसौटी पर कितने खरे उतरे है उनके विधायक. अपनी इस खास पेशकश में हम आपके लिए लेकर आ रहे हैं, पिछले एक साल में MLA के द्वारा करवाए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा, जिसे आप देख सकते हैं, सिर्फ ETV भारत की खास पेशकश MLA का रिपोर्ट कार्ड में.

ETV BHARAT की खास पेशकश 'MLA का रिपोर्ट कार्ड'
Last Updated : Jan 28, 2020, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details