मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Special Interview : कांग्रेस की भोपाल मेयर प्रत्याशी विभा पटेल से विशेष बातचीत- जनता ने देखा है मेरा काम, प्रॉपर्टी व वाटर टैक्स में देंगे राहत - जनता ने देखा है मेरा काम

भोपाल से महापौर पद की कांग्रेस के उम्मीदवार विभा पटेल प्रचार अभियान की तैयारियों में जुट गई हैं. विभा पटेल के मुताबिक निकाय चुनाव में जनता सिर्फ स्थानीय उम्मीदवार को देखकर चुनती है. जनता ने मेरा काम देखा है और वही काम देखकर जनता एक बार फिर मुझ पर भरोसा जताएगी.उन्होंने आरोप लगाया कि भोपाल में लगातार दो बार बीजेपी के महापौर रहने के बाद भी शहर में कई आधारभूत समस्याओं का निराकरण नहीं हो सका. चुनाव के बाद प्रॉपर्टी टैक्स, जल कर में राहत दी जाएगी. महापौर पद की उम्मीदवार विभा पटेल से बात की हमारे रिपोर्टर बृजेन्द्र पटेरिया ने. (Interview Bhopal Mayor Congress candidate) (Bhopal Mayor candidate Vibha Patel) (People have seen my work) (Promise relief in property and water tax)

Interview Bhopal Mayor Congress candidate
मेयर प्रत्याशी विभा पटेल से विशेष बातचीत

By

Published : Jun 15, 2022, 6:58 PM IST

Updated : Jun 15, 2022, 7:59 PM IST

सवाल :बीजेपी ने मालती राय को भोपाल महापौर का उम्मीदवार बनाया है, कितना चुनौतीपूर्ण उनकी उम्मीदवारी को मानती हैं ?
जवाब : प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और पिछले 15 सालों से लगातार बीजेपी की सरकार काबिज है. मैंने पहले भी नगर निगम में काम किया है और भोपाल की जनता ने मेरा काम देखा है. मेरा मानना है कि अगर हमारे इरादे साफ हों और हम काम करना चाहते हैं तो जनता का काम करने वाले को पसंद करती है.

भोपाल मेयर प्रत्याशी विभा पटेल से विशेष बातचीत
सवाल :पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस को विधानसभा वार मिले वोटों के हिसाब से देखें तो दोनों के बीच वोटों का बहुत मामूली अंतर है. इस अंतर को कैसे पाटेंगी ? जवाब :मामूली अंतर की बात नहीं है. जब नगरीय निकाय चुनाव होते हैं तो उनके मुद्दे ही अलग होते हैं. विधानसभा चुनाव के मुद्दे अलग होते हैं. पिछली बार जब चुनाव लड़ा था, उस वक्त भी बीजेपी की सरकार थी. लेकिन आज जो परिदृश्य है भोपाल में. बीजेपी के दो-दो महापौर रहने के बाद भी शहर में परेशानियों का अंबार है. प्रॉपर्टी टैक्स से जनता परेशान है. सफाई का निराकरण नहीं होता. सड़कों पर गड्ढे इतने हैं कि आए दिन इससे एक्सीडेंट होते रहते हैं. सड़के बनते तभी देखते हैं, जब बीजेपी का कोई नेता शहर में आता है या किसी क्षेत्र में पहुंचता है. स्मार्ट सिटी का जो बीजेपी ने वादा किया था वह सिर्फ एक क्षेत्र विशेष तक सिमट के रह गया है, जबकि पूर्व में दिखावा ऐसे किया था कि पूरा शहर डेवलप कर देंगे. जनता यह सब चीजें समझती है और जनता को अपनी समस्याओं का हल और उसका निराकरण चाहती है. सवाल : बीजेपी के बारे में कहा जाता है कि बीजेपी का कैंडिडेट चुनाव नहीं लड़ता, बल्कि उनका संगठन चुनाव लड़ता है। यह बात कमलनाथ भी कई मंचों पर कह चुके हैं। किस तरह से कार्यकर्ताओं को एकजुट करके चुनाव प्रचार में आगे बढ़ेगी ?

जवाब : कांग्रेस का कार्यकर्ता और नेता एकजुट है, लेकिन नगरीय निकाय का चुनाव स्थानीय स्तर का चुनाव होता है, इसमें उम्मीदवार ही आमने-सामने होते हैं और जनता सिर्फ उन्हीं को देखती है कि दोनों ऐसा काम कर रहे हैं और जिस पर जनता भरोसा जताती है उसी को चुनती है.
सवाल:आप एक बार फिर महापौर पद के लिए मैदान में है शहर के लिए क्या प्राथमिकताएं तय की गई है ?
जवाब : मैंने शुरुआत से यह कहा है कि जनता को सुविधाएं देना हमारा पहला लक्ष्य है. मध्यप्रदेश की राजधानी होने के बाद भी भोपाल कई परेशानियों से गुजर रहा है. हमारी कोशिश रहेगी, उन तमाम समस्याओं का निराकरण किया जाए. हमने संपत्ति कर और जल दर में कटौती करने का निर्णय लिया है और जनता को कहना चाहती हूं कि इन दोनों करो का युक्तियुक्तकरण कर इसका निराकरण किया जाएगा. इसके साथ ही हमारे प्रयास रहेंगे कि स्मार्ट सिटी की जो बातें की जा रही हैं, उसके तहत पूरे भोपाल को स्मार्ट बनाया जाएगा. रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जगह-जगह हॉकर्स कॉर्नर बनाए जाएंगे और योजनाबद्ध तरीके से शहर का विकास और इसके पर्यावरणीय हितों की रक्षा की जाएगी. (Interview Bhopal Mayor Congress candidate) (Bhopal Mayor candidate Vibha Patel) (People have seen my work) (Promise relief in property and water tax)

Last Updated : Jun 15, 2022, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details