मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाबरी विध्वंस के समय हुए दंगों के अभियुक्तों की पुलिस कर रही तलाश - डिस्टर्बिंग एलिमेंट्स

सुप्रीम कोर्ट आने वाले कुछ दिनों में अयोध्या मामले पर बड़ा फैसला सुना सकता है. इसी के चलते राजधानी पुलिस अपनी कमर कस ली है. वहीं भोपाल कलेक्टर ने धारा 144 भी लागू कर दी है.

राजधानी की पुलिस सख्त

By

Published : Nov 5, 2019, 12:49 AM IST

Updated : Nov 5, 2019, 2:58 AM IST

भोपाल। अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट आने वाले कुछ दिनों में बड़ा फैसला सुना सकता है. इसी के चलते राजधानी पुलिस अपनी कमर कस ली है. वहीं भोपाल कलेक्टर ने धारा 144 भी लागू कर दी है. इसके बावजूद पुलिस शांति व्यवस्था बनाने के लिए लगातार बैठके कर रही है. वहीं पुलिस पहले (1992) हुए दंगों के अभियुक्तों को नजरबंद करने में लग गयी है.

पुलिस आइडेंटिटी फाइल कर उनको लगातार मॉनीटरिंग करेगी. जिससे कि किसी भी तरह की कोई भी समस्या न हो. वहीं पुलिस का कहना है कि जिन्होंने बाबरी विध्वंस के समय दंगे फैलाए थे, उनकी पहचान कर ली गई है, लेकिन उन्हें किसी भी तरह से पब्लिश नहीं किया जाएगा और न ही उन्हें एक्सपोज किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें नजरबंद किया जा सकता है. जो इस तरह के डिस्टर्बिंग एलिमेंट्स हैं, उन पर पुलिस लगातार नजर बनाए हुए हैं.

राजधानी की पुलिस सख्त

बताया जा रहा है कि जो लोग लॉ एंड ऑर्डर बिगाड़ सकते हैं, उनके ऊपर पुलिस की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. यदि उन्हें किसी संदिग्ध स्थिति में पाया जाएगा तो उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

राजधानी में विशेष चेकिंग

राम मंदिर के फैसले को लेकर पुलिस कड़ा रुख अपना रही है और राजधानी में धारा 144 लागू कर दी गई है. संदिग्ध व्यक्तियों पर भी पुलिस लगातार नजर बनाए हुए हैं. पुलिस पूरी तरह से चौकन्ना होकर विशेष चेकिंग अभियान चला रही है. पुलिस ने सभी संदिग्ध स्थानों की चेकिंग शुरू कर दी है और वेरिफिकेशन भी शुरू कर दिया है.

विशेष चेकिंग अभियान के तहत पुलिस वीडियोग्राफी भी कर रही है. यदि पुलिस किसी को रोकती है तो उसकी वीडियोग्राफी शुरू कर देती है. जिससे कि किसी तरह का विवाद उत्पन्न हो तो पुलिस भी जवाब देने को तैयार रहे. इसी कड़ी में पुलिस ने लगभग 13 चेकिंग पॉइंट बढ़ा दिए हैं.

Last Updated : Nov 5, 2019, 2:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details