भोपाल। अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट आने वाले कुछ दिनों में बड़ा फैसला सुना सकता है. इसी के चलते राजधानी पुलिस अपनी कमर कस ली है. वहीं भोपाल कलेक्टर ने धारा 144 भी लागू कर दी है. इसके बावजूद पुलिस शांति व्यवस्था बनाने के लिए लगातार बैठके कर रही है. वहीं पुलिस पहले (1992) हुए दंगों के अभियुक्तों को नजरबंद करने में लग गयी है.
पुलिस आइडेंटिटी फाइल कर उनको लगातार मॉनीटरिंग करेगी. जिससे कि किसी भी तरह की कोई भी समस्या न हो. वहीं पुलिस का कहना है कि जिन्होंने बाबरी विध्वंस के समय दंगे फैलाए थे, उनकी पहचान कर ली गई है, लेकिन उन्हें किसी भी तरह से पब्लिश नहीं किया जाएगा और न ही उन्हें एक्सपोज किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें नजरबंद किया जा सकता है. जो इस तरह के डिस्टर्बिंग एलिमेंट्स हैं, उन पर पुलिस लगातार नजर बनाए हुए हैं.
बताया जा रहा है कि जो लोग लॉ एंड ऑर्डर बिगाड़ सकते हैं, उनके ऊपर पुलिस की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. यदि उन्हें किसी संदिग्ध स्थिति में पाया जाएगा तो उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा.