मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यात्रियों को सेफ रखेगा ऑटो, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए गए खास इंतजाम - Auto designer Neeraj Gulati

भोपाल में यात्रियों को संक्रमण से बचाने के लिए ऑटो को खास तरह से डिजाइन किया गया है. जिसमें अब यात्री और ड्राइवर के बीच गैप कर दिया गया है. इसके अलावा ऑटो में संक्रमण से बचाव के लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं.

special-auto-designed-to-protect-passengers-from-corona-virus-in-bhopal
यात्रियों को सेफ रखेगा ऑटो

By

Published : Jun 5, 2020, 6:40 PM IST

भोपाल। देशव्यापी लॉकडाउन के बाद अब हम धीरे-धीरे अनलॉक की तरफ बढ़ रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकारों ने भी पाबंदियों को लेकर तमाम रियायतें देना शुरू कर दिया है. चाहे बाजार हो या ट्रांसपोर्ट. इसी कड़ी में परिवहन से जुड़े ऑटो रिक्शा, टैक्सी, ई-रिक्शा को भी भोपाल की सड़कों पर चलाने के लिए आदेश दिए गए हैं. पिछले 2 महीने से ज्यादा समय से ऑटो रिक्शा ई-रिक्शा और टैक्सियों पर ब्रेक लगे हुए थे. परमिशन मिलने के बाद इन वाहनों में संक्रमण से बचने के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं.

यात्रियों को सेफ रखेगा ऑटो
ऑटो डिजाइनर नीरज गुलाटी ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए ऑटो में सेनिटाइज की व्यवस्था की गई है. साथ ही ड्राइवर और यात्रियों के बीच एक प्लास्टिक कवर के जरिए पार्टिशन किया गया है. इसके अलावा अगर कोई यात्री मास्क न लगाए हो तो ऑटो में ही एक्सट्रा मास्क की व्यवस्था की गई है.

ऑटो ड्राइवर का कहना है कि अभी यात्री इतने नहीं आ रहे हैं, इस बीच जितने भी यात्री ऑटो में बैठ रहे हैं वे अगली बार के लिए नंबर लेकर जा रहे हैं क्योंकि उन्हें भी ये सुविधा पसंद आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details