मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीएम की सुरक्षा का स्पेशल प्लान, जानें क्या रहेगा खास.. आसमानी सुरक्षा के लिए खास इंतजाम - एंटी ड्रोन सिस्टम भी होगा तैनात

MP Narendra Modi MP Visit 27 जून को पीएम मोदी एमपी दौरे पर आ रहे हैं, जहां वे सबसे पहले भोपाल पहुंचेंगे. इसी के तहत पीएम की सुरक्षा के लिए स्पेशल प्लान तैयार किया गया है. आइए जानते हैं क्या है खास और पीएम के लिए क्या है आसमानी सुरक्षा के लिए खास इंतजाम-

pm narendra modi MP visit
27 जून को पीएम मोदी एमपी दौरे पर

By

Published : Jun 23, 2023, 6:48 AM IST

Updated : Jun 23, 2023, 7:27 AM IST

पीएम की सुरक्षा का स्पेशल प्लान

भोपाल।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जून को 1 दिन के दौरे पर मध्यप्रदेश आ रहे हैं, अपने दौरे में पीएम मोदी पहले राजधानी भोपाल पहुंचेगे. पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर भोपाल में पहली बार पुलिस एंटी ड्रोन सिस्टम भी तैनात करने जा रही है. पीएम मोदी जब भोपाल में मौजूद होंगे, उस दौरान शहर के आसमान पर एक भी ड्रोन नहीं उड सकेगा, उधर एसपीजी की टीम शुक्रवार को भोपाल पहुंच जाएगे. पीएम की सुरक्षा को लेकर भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने ETV Bharat ले बात की.

4 हजार पुलिस बल होगा तैनात:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जून को भोपाल पहुंचेंगे और करीबन 3 घंटे रूकेंगे. इस दौरान वे सबसे पहले भोपाल के कमलापति रेल्वे स्टेशन पहुंचेगे, पीएम मोदी यहां से भोपाल से इंदौर और भोपाल से जबलपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद वे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां से वह देश के 10 लाख बूथों पर डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की सुरक्षा का जिम्मा करीब 4 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा, इसके लिए भोपाल के आसपास के जिलों से भी पुलिस बल और पुलिस अधिकारियों को बुलाया गया है. सुरक्षा की कमान करीब एक दर्जन आईपीएस अधिकारी संभालेंगे.

स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप की टीम पहुंचेगी भोपाल:पीएम मोदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपीजी यानी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप संभालती है, भोपाल में पीएम के प्रोग्राम और सुरक्षा संबंधी जानकारियां पहले ही एसजीपी को भेजी जा चुकी है. बताया जा रहा है कि एसपीजी की टीम शुक्रवार को भोपाल डेरा डाल लेगी, एसपीजी की निगरानी में ही पूरी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां होंगी.

इन खबरों पर भी एक नजर:

एंटी ड्रोन सिस्टम भी होगा तैनात:भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि "भोपाल में पीएम की यात्रा के दौरान एंटी ड्रोन सिस्टम भी तैनात किया जा रहा है, पीएम के कार्यक्रम स्थल और आसपास नो फ्लाइंग जोन रहेगा. इस दौरान किसी को ड्रोन उड़ाने की भी अनुमति नहीं होगी."

Last Updated : Jun 23, 2023, 7:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details