भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों के कोरोना टेस्ट कराए जा रहे हैं. जांच के लिए सैंपल दिल्ली भेजे जा रहे हैं. सभी सैंपल मध्य प्रदेश के विशेष विमान से भेजे जाते हैं. जिस विमान से सैंपल दिल्ली भेजा जाता है उसे आज स्टेट हैंगर पर सेनेटाइज किया गया.
कोरोना सैंपल ले जाने वाले विशेष विमान को किया गया सेनेटाइज
भोपाल से जांच के लिए कोरोना सैंपल दिल्ली ले जाने वाले विशेष विमान को स्टेट हैंगर पर सेनेटाइज किया गया.
विमान को किया गया सैनिटाइज
भोपाल नगर निगम की टीम स्टेट हैंगर पहुंचकर विमान को अंदर और बाहर से सेनेटाइज किया. ताकि कोई और इस संक्रमण की चपेट में ना आए. कोरोना संक्रमण की मध्यप्रदेश में करीब आधा दर्जन संस्थानों में जांच की जा रही है. लेकिन हॉटस्पॉट बने इंदौर और भोपाल के अलावा दूसरे जिलों से भी बड़ी संख्या में कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल दिल्ली भेजे जा रहे हैं. अभी तक विमान से 1200 से ज्यादा सैंपल दिल्ली भेजे जा चुके हैं. इस विमान में प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ मौजूद रहता है.