मध्य प्रदेश

madhya pradesh

उज्जैन शराब कांड: SP, ASP और CSP पर गिरी गाज, CM शिवराज ने दिए कार्रवाई के निर्देश

By

Published : Oct 18, 2020, 1:29 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 3:24 PM IST

उज्जैन शराब कांड में चार पुलिसकर्मियों के बाद अब एसपी, सीएसपी और एएसपी पर भी गाज गिरी है. सीएम शिवराज ने सभी को हटाने के आदेश दिए हैं.

CSP-SP
सीएसपी-एसपी

भोपाल/उज्जैन।जहरीली शराब पीने से हुई 16 लोगों की मौत के मामले में अब उज्जैन एसपी, सीएसपी और एसएसपी पर भी गाज गिरी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन एसपी मनोज सिंह को हटाने के आदेश दिए हैं. वहीं सीएसपी रजनीश कश्यप को सस्पेंड कर दिया गया है साथ ही एएसपी रूपेश द्विवेदी को भी सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं. जबकि पुलिस इस घटना के मुख्य आरोपी निगम कर्मी गब्बर और सिंकदर को पहले ही गिरफ्तार कर चुके हैं.

उज्जैन शराब कांड

मुख्यमंत्री ने चुनावी दौरे पर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री निवास पर अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक बुलाई. बैठक में गृह विभाग के प्रमुख सचिव राजेश राजौरा ने जांच का ब्यौरा मुख्यमंत्री के सामने रखा. इसके बाद सीएम ने उज्जैन एसपी को हटाने और सीएसपी को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं. सीएम ने घटना को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है. मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को प्रदेश में सक्रिय माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

SP-ASP-CSP पर गिरी गाज

सीएम शिवराज ने कहा कि ऐसे माफियाओं को संरक्षण देने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा. घटना के बाद गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की गई थी. कमेटी में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसके झा और रतलाम रेंज के पुलिस उप निरीक्षण सुशांत सक्सेना भी मौजूद रहे.

रूपेश द्विवेदी, एएसपी

पढ़ें:उज्जैन शराब कांड: 4 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, नगर निगम के सहायक आयुक्त भी सस्पेंड

अब तक इन पर हुई कार्रवाई

उज्जैन में जहरीली शराब पीने से हुई 16 लोगों की मौत के मामले में उज्जैन के खाराकुआं थाना प्रभारी एमएल मीणा, एसआई निरंजन शर्मा को निलंबित किया गया है. दो आरक्षक शेख अनवर और नवाज शरीफ को सह आरोपी बनाया गया है. महाकाल थाने में पदस्थ आरक्षक सुदेश खोड़े और इंद्रविक्रम सिंह को निलंबित किया गया है. वहीं नगर निगम के प्रभारी सहायक आयुक्त सुबोध जैन को निलंबित किया गया है. उधर सहायक आबकारी आयुक्त केसी अग्निहोत्री को उज्जैन से हटाकर ग्वालियर कार्यालय भेजा गया है. देवास के विक्रमदीप सागर को उज्जैन भेजा गया है.

पढ़ें:उज्जैन शराब कांड में SIT को बड़ी सफलता, 16 मौतों के गुनहगार गब्बर-सिकंदर गिरफ्तार

क्या है मामला

  • 14 अक्टूबर को थाना खारा कुंआ अंतर्गत छत्री चौक पर गोपाल मंदिर इलाके में कुछ लोगों ने सड़क किनारे सात लोगों को गिरा हुआ देखा. जिसके बाद तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई.
  • जानकारी के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी युवकों को इलाज के लिए अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया.
  • इलाज के दौरान ही पांच और युवकों की मौत हो गई.
  • दो दिनों में शहर के तीन थाना क्षेत्रों में 16 लोगों की मौत का मामला सामने आया है, जिनकी मौत जहरीली शराब पीने से हुई है.
  • शहर में हुई मौतों के बाद अलग-अलग इलाकों में आला अधिकारियों की 5-5 सदस्यों की पांच टीम ने चेकिंग अभियान चलाया और देर रात फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को वहां से उठाकर हटा दिया. साथ ही उनसे बातचीत कर उन्हें समझाइश दी गई.
  • मामले में सीएम शिवराज ने अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी और SIT से जांच कराने के भी निर्देश दे दिए.
  • मामले में पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा और सवाल पूछा कि उज्जैन में शराब माफिया ने लोगों की जानें ली, परिवार बर्बाद हुए. शिवराज जी, ये माफिया कब तक यूं ही निर्दोषों की जान लेते रहेंगे ?
  • सीएम शिवराज ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि दोषियों को ऐसी सजा देंगे कि वो कांप जाएंगे.
  • जांच में मामले में चार अधिकारियों पर गाज गिरी, जिसके बाद एक थाना प्रभारी समेत चार लोगों को सस्पेंड किया गया.
  • मामले में उज्जैन एसपी मनोज सिंह को हटाने के दिए निर्देश.
  • उज्जैन सीएसपी रूपेश द्विवेदी को सस्पेंड किया, एएसपी पर भी कार्रवाई की.
Last Updated : Oct 18, 2020, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details