अपनी-अपनी गोटी सेट करने में लगे सभी विधायक, सपा-बसपा विधायक शिवराज से मिले - mp news
मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी संकट के बीच सभी विधायक अपनी-अपनी गोटी सेट करने में लगे हैं. कुछ नई संभावनाएं तलाश रहे हैं, जबकि कुछ बीजेपी में अपना भविष्य देख रहे हैं.
सपा-बसपा विधायक ने की पूर्व सीएम शिवराज से मुलाकात
भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच अब बसपा और सपा विधायक भी पूर्व सीएम शिवराज सिंह से मुलाकात करने के लिए उनके निवास पर पहुंचे थे. हालांकि, इस दौरान बसपा विधायक संजीव कुशवाहा ने कहा कि मैं होली की बधाई देने आया था, जबकि पूर्व सीएम शिवराज ने कहा कि सरकार से कोई लेना देना नहीं है, हम तो राज्यसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं.