मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP के इन जिलों में बारिश का अनुमान, भारी बारिश से हो सकता है सोयाबीन की फसल को नुकसान - मौसम विभाग

मौसम विभाग (Meteorological Department) ने प्रदेश (MP) में कई जगह भारी बारिश (Rain) की आशंका जताई है. अगले 24 घंटे में राजगढ़, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, भिंड, मुरैना, श्योपुर में बारिश का अनुमान है. प्रदेश में अगर इसी तरह बारिश का सिलसिला जारी रहा तो ये बारिश फायदे की जगह सोयाबीन की फसल के लिए नुकसान दायक साबित हो सकती है.

soybean crop
सोयाबीन की फसल

By

Published : Oct 4, 2021, 10:30 AM IST

Updated : Oct 4, 2021, 2:38 PM IST

भोपाल। पिछले तीन दिनों से प्रदेश (MP) में हो रही बारिश (Rain) से सोयाबीन (Soybean) उत्पादक किसानों के चेहरे खिल गए हैं. कृषि जानकारों का कहना है कि हाल की बारिश तो सोयाबीन के लिए फायदेमंद है, लेकिन यदि बारिश नहीं रुकी तो फिर फसल को नुकसान हो सकता है. मौसम विभाग ने भी प्रदेश में कई जगह भारी बारिश की आशंका जताई है.

MP के इन जिलों में बारिश का अनुमान
इन फसलों के लिए फायदेमंद है बारिशकृषि के जानकार स्वरूप नायक का कहना है कि प्रदेश में बारिश का दौर चल रहा है, जोकि सोयाबीन, मक्का और धान की फसल के लिए लाभकारी है. सोयाबीन की बुवाई 16 से 20 जून के बीच हुई थी. देर से बोवनी वाली फसल के लिए यह बारिश फायदेमंद है, लेकिन यदि बारिश लगातार होती रही तो फिर दिक्कत होगी. नायक ने कहा कि इस बार प्रदेश में अल्प वर्षा हुई है. इसलिए इस वर्षा का स्वागत करना चाहिए.

इन जिलों में बारिश का अनुमान
पिछले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी मप्र में मानसून सक्रिय रहा, लेकिन पूर्वी मप्र में मानसून सामान्य रहा. अगले 24 घंटे में राजगढ़,झाबुआ,रतलाम,उज्जैन,शाजापुर,आगर,भिंड,मुरैना,श्योपुर में बारिश की संभावना है। वहीं भोपाल में बादल छाए रहने की संभावना है.

एमपी के सिवनी में भूकंप के झटके, रिएक्टर स्केल पर 3.7 मापी गई तीव्रता

मप्र में सोयाबीन की स्थिति
मप्र में पिछले साल 58.54 लाख हेक्टेयर में सोयाबीन की बुवाई की गई थी. वहीं इस साल सरकार ने 63 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में सोयाबीन बोने का लक्ष्य रखा था. केंद्र सरकार ने वर्ष 2021-22 के खरीफ सत्र के लिए सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3950 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है. जोकि पिछले साल के मुकाबले यह 70 रुपए प्रति क्विंटल अधिक है.

Last Updated : Oct 4, 2021, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details