भोपाल। खरीफ फसलों की बुवाई का कार्य प्रदेश में द्रुत गति से जारी है. प्रदेश में अब तक 99 लाख 19 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई का कार्य पूर्ण हो चुका है. इस वर्ष 146 लाख 31 हजार क्षेत्र में बुवाई के निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक लगभग 68 प्रतिशत की बुवाई हो चुकी है.
अच्छी बरिश के बीच जारी है खरीफ की बुवाई, सबसे ज्यादा किसान कर रहे हैं सोयाबीन की खेती
प्रदेश में मानसून के पहुंचने के साथ ही खरीफ की बुवाई भी शुरू हो गई. अब तक कुल 99 लाख 18 हेक्टेयर में बुवाई हो चुकी है. प्रदेश में सबसे अधिक बुवाई सोयाबीन की हुई है.
प्रदेश में खरीफ फसलों में धान, दलहन और तिलहन की बुवाई का कार्य किया जा रहा है. अब तक 13 लाख 25 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में मक्का, 8 लाख 12 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में धान, 85 हजार हेक्टेयर में ज्वार, एक लाख 48 हजार हेक्टेयर में बाजरा और 36 हजार हेक्टेयर में कोदो-कुटकी व अन्य खरीफ फसलों की बुवाई हो चुकी है. वहीं दलहन में 11 लाख 42 हजार हेक्टेयर में उड़द, 2 लाख 65 हजार हेक्टेयर में तुअर, 91 हजार हेक्टेयर में मूंग, 10 हजार हेक्टेयर में कुलथी और अन्य दलहन की बुआई की गई है.
अब तक 51 लाख 17 हजार हेक्टेयर में सोयाबीन, एक लाख 75 हजार हेक्टेयर में मूंगफली, एक लाख 19 हजार हेक्टेयर में तिल और 6 हजार हेक्टेयर में अन्य तिलहन फसलों की बुआई की गई है. इसी प्रकार 5 लाख 87 हजार हेक्टेयर में कपास की बुवाई भी हो चुकी है.