भोपाल। भोपाल जिला कोर्ट ने नंदकुमार ब्रह्म को 18 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. टेंपरिंग किस तरीके से हुई है, इसका पता लगाने के लिए ईओडब्ल्यू की टीम ब्रह्म से पूछताछ कर करेगी. टेंडर घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू की टीम ने रविवार को एमपीएसईडीसी के इनचार्ज नंदकुमार ब्रह्मा को गिरफ्तार किया था.
ई-टेंडर घोटाला मामलाः भोपाल जिला कोर्ट ने नंदकुमार को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा - MP
ई-टेंडरिंग घोटाले मामले में भोपाल जिला कोर्ट ने आरोपी एमपीएसईडीसी के इनचार्ज नंदकुमार ब्रह्मा को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
![ई-टेंडर घोटाला मामलाः भोपाल जिला कोर्ट ने नंदकुमार को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3011667-thumbnail-3x2-etendring.jpg)
बताया जा रहा है कि मॉनिटरिंग का जिम्मा नंदकुमार ब्रह्मा के पास ही था. उसी की मदद से ऑस्मो आईटी सॉल्युशन कंपनी के डायरेक्टर ने यह टेंपरिंग की है. ऑस्मो आईटी कंपनी के तीनों डायरेक्टर सुमित गोलवलकर, विनय चौधरी और वरुण चतुर्वेदी को भी ईओडब्ल्यू की टीम ने रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया था. ईओडब्ल्यू ने पूछताछ पूरी नहीं होने का हवाला देते हुए तीनों डायरेक्टर्स की दोबारा पुलिस रिमांड मांगी थी, जिसके बाद अदालत ने तीनों को 18 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
ईओडब्ल्यू एसपी अरुण मिश्रा ने बताया कि चारों आरोपियों का 5 दिन का पुलिस रिमांड कोर्ट से मांगा गया था, लेकिन न्यायालय ने 3 दिन का ही पुलिस रिमांड मंजूर किया है.