मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोनिया-सिंधिया की आज हो सकती है मुलाकात, प्रदेश अध्यक्ष पर चर्चा संभव , कल हो सकता है ऐलान - कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी

नई दिल्ली में आज ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिल सकते हैं. मुलाकात के बाद पीसीसी अध्यक्ष पर चर्चा की संभावना है. वहीं कल अध्यक्ष का ऐलान भी हो सकता है.

सोनिया-सिंधिया

By

Published : Sep 11, 2019, 10:21 AM IST

भोपाल / नई दिल्ली।मध्य प्रदेश समेत सभी राज्यों के प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष की बैठक कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को दिल्ली में बुलाई है. बैठक में मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के नाम का फैसला हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया आज सोनिया गांधी से मुलाकात भी कर सकते हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ वैसे तो ज्योतिरादित्य सिंधिया की बैठक मंगलवार को होने वाली थी. लेकिन महाराष्ट्र चुनाव की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की वजह से मुलाकात नहीं हो पायी थी. बैठक टलने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि उन्होंने सोनिया गांधी से मिलने के लिए अलग से कोई समय नहीं मांगा था.

यह भी पढ़ें- सीएम कमलनाथ आज जाएंगे झाबुआ, करेंगे 'मुख्यमंत्री आवास मिशन' का शुभारंभ

मध्य प्रदेश कांग्रेस में लगातार घमासान मचा हुआ है. ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के नेता लगातार उन्हें मध्य प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह के खेमे के नेता एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी भी कर रहे हैं. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पहले ही सोनिया गांधी से मिलकर अपना पक्ष रख चुके हैं. आज ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी हाईकमान से मुलाकात कर उनके सामने अपना पक्ष रख सकते हैं.

मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार में बाहरी दखल की शिकायत सिंधिया गुट के नेता आलाकमान को पत्र लिखकर कर चुके हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी और घमासान पर कड़ा रूख अख्तियार करते हुए सभी पक्षों की शिकायतें पार्टी केंद्रीय अनुशासन समिति के अध्यक्ष एके एंटनी को सौंप दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details