भोपाल।माखनलाल पत्रकारिता के छात्र पुष्पराज पाठक सीआईएसएफ के होस्टल के रूम नंबर 9 में रहता था और मल्टीमीडिया की पढ़ाई कर रहा था. सोमवार दोपहर को 3 बजे उसकी उसके पिता रंजन पाठक से बात हुई थी. उसके बाद शाम को उसका फोन लगातार बंद जा रहा था. इसके चलते रंजन ने पुष्पराज के मित्र सौरभ को फोन किया. बताया कि पुष्पराज का फोन लगातार बंद जा रहा है और उससे बात न होने पाने के कारण वो काफी परेशान हैं.
Suicide In Bhopal : सीआईएसएफ कैंपस के हॉस्टल में रहने वाले जवान के बेटे ने फांसी लगाकर जान दी, Journalism कर रहा था
राजधानी भोपाल में गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के सीआईएसएफ कैंपस में बने हॉस्टल में रहने वाले एक जवान के बेटे ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्विद्यालय से मल्टीमीडिया का कोर्स कर रहा था. सोमवार देर रात सूचना पर होस्टल पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. छात्र के पिता अभी विशाखापत्तनम में पदस्थ हैं. (Son of soldier living in hostel of CISF campus) (Journalism student hanged himself)
सीआईएसएफ कैंपस के हॉस्टल में फांसी लगाकर जान दी
कर्ज से परेशान एसपी के पोते ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
दोस्त पहुंचे तो फांसी पर लटका मिला :इसके बाद सौरभ और अनिमेश दोनों पुष्पराज के रूम पर पहुंचे तो उसके रूम अंदर से बंद था. काफी आवाज देने के बाद जब रूम नहीं खुला तो दोस्तों ने खिड़की से अंदर देखा. पुष्पराज का शरीर फंदे से लटका हुआ था. पुष्पराज के दोस्तो ने ही उसके पिता और पुलिस को इस पूरे मामले की सूचना दी.