भोपाल। हनुमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत इब्राहिमगंज में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के मुताबिक युवक नशे का आदी था और शराब के लिए पैसे मांग रहा था. जब उसकी मां ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो उसने गुस्से में आकर अपनी ही मां पर चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद मौके पर ही आरोपी युवक की मां की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.
मां ने शराब के लिए नहीं दिए पैसे तो बेटे ने हमला कर उतारा मौत के घाट - भोपाल में बेटे ने कि मां की हत्या
राजधानी भोपाल में एक बेटे ने अपनी मां की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि उसकी मां ने उसे शराब के लिए पैसे देने से इंकार कर दिया.
हनुमानगंज थाना
ये भी पढ़ें-नरोत्तम मिश्रा के बिना उपचुनाव की कल्पना नहीं की जा सकतीः वीडी शर्मा
मामला इब्राहिमगंज का हैं जहां शराब के लिए मां द्वारा पैसे नहीं देने पर युवक ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. इस बात की जानकारी मिलते ही आसपास सनसनी फैल गई. वहीं जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.