मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दामाद ने सास और साले पर चाकू से किया जानलेवा हमला, साले की मौत

भोपाल के अवधपुरी इलाके में एक दामाद ने अपनी सास और साले पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें साले की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सास की हालत गंभीर बनी हुई है.

Youth attacked mother-in-law and brother-in-law with knife
युवक ने किया सास और साले पर चाकू से हमला

By

Published : Oct 2, 2020, 5:59 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के अवधपुरी इलाके में एक युवक ने अपनी सास और साले पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में साले की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सास की हालत गंभीर बनी हुई है. आरोपी का उसकी पत्नी से विवाद हो गया था, जिसके बाद उसकी सास और साले उसे समझाने उसके घर पहुंचे थे. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

दामाद ने सास और साले पर चाकू से किया जानलेवा हमला

एएसपी राजेश सिंह भदौरिया के मुताबिक युगांतर काॅलोनी में मीरासिंह भदौरिया की बेटी की शादी मंडीदीप निवासी विजय परमार से हुई है. विजय प्राॅपर्टी ब्रोकर है और ससुराल के पास ही अपने परिवार के साथ युगांतर काॅलोनी में ही रहता है. वहीं पिता भेल से रिटायर कर्मचारी हैं.

बताया गया है कि विजय का पत्नी से पारिवारिक विवाद है. गुरुवार की रात मीरा अपने बेटे शेखर सिंह भदौरिया के साथ दामाद विजय को समझाने उसके घर पहुंची थी. इसी बीच विवाद हो गया. विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि विजय ने सास और साले पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसमें मीरा और शेखर गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को अरेरा काॅलोनी स्थित प्राइवेट अस्पताल लाया गया, जहां शेखर की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि मीरा के सिर में चाकू के कई घाव हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी विजय को हिरासत में ले लिया है. वहीं शेखर का भाई विकास भोपाल पुलिस में सिपाही है और पिपलानी थाने में पदस्थ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details