भोपाल: पश्चिम मध्य रेल, भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है, साथ ही जयपुर-भोपाल-जयपुर और दहोद-भोपाल-दहोद ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है. वहीं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण सबसे अधिक उत्तर भारत से आने वाली ट्रेन कैंसिल हुई हैं.
2 दिन नॉन इंटरलॉकिंग के चलते श्रीधाम निरस्त
उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 8 पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गाड़ी संख्या-02174/02173 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस स्पेशल दो दिन अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है. वहीं गाड़ी संख्या 02174 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस स्पेशल 29 दिसंबर और 30 दिसंबर को अप और डाउन दोनों गाड़ी अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी.
भोपाल मंडल की दो ट्रेन में होगी बढ़ोतरी
कोरोना काल के बीच यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भोपाल रेल मंडल दो ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है. दोनों ही ट्रेन आम यात्री के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हैं, जिसमें भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्या 09339/09340 दाहोद-भोपाल-दाहोद स्पेशल ट्रेन और गाड़ी संख्या 09711/09712 जयपुर-भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है. दोनों ट्रेन को 29 दिसंबर से अगली सूचना तक चलाने का निर्णय लिया गया है.
भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन आज से
रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 09339/09340 दाहोद-भोपाल-दाहोद स्पेशल ट्रेन को 28 दिसंबर, 2020 से अगली सूचना तक चलाने का निर्णय लिया गया है. ये ट्रेन दाहोद स्टेशन से 05.40 बजे प्रस्थान कर, 15.55 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी. 09340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस स्पेशल 28 दिसंबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन भोपाल स्टेशन से 12.35 बजे प्रस्थान कर, 23.30 बजे दाहोद स्टेशन पहुंचेगी. रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में अनास, मेघनगर, थांदला रोड, बजरंगढ़, पंचपीलिया, अमरगढ़, बामनिया, भैरोंगढ़, रावटी, बिल्दी, मोरवानी, रतलाम, बंगरोड, रणखेड़ा, खचरोड, बरवानिया, नागदा जंक्शन, भातिसुदा, पिपलोदा वामल, उन्हेल, पलसोड़ा मकरावा, अलावदा, नैखेड़ी, उज्जैन जंक्शन, पिंगलेश्वर, तेजपुर, तराना रोड, मक्सी, पीर उमराव, बेरछा, किसोनी, काली सिंध, बोलाई, अकोदिया, शुजालपुर, चकरोड, कालापीपल, जाबरी, पारबती, बकताल, सिहोर, पाचवन, फंदा एवं बकनिया भौनर स्टेशनों पर रुकेगी.