भोपाल। राजधानी के चार इमली स्थित एडीजी के बंगले पर तैनात एक सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की वजह अभी तक पता नहीं चली है. जबकि पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. मामले सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुटी है.
एडीजे के बंगले पर तैनात सिपाही ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस - एडीजी राजीव टंडन
राजधानी भोपाल के चार इमली स्थित एडीजी के बंगले पर तैनात एक सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
एडीजी राजीव टंडन के बंगले पर तैनात सिपाही सर्वेंट क्वार्टर में रहा करता था. सिपाही 25 वीं बटालियन में पदस्थ था. पुलिस के अनुसार 24 वर्षीय सिपाही नर बहादुर अर्दली के रूप में एडीजी राजीव टंडन के बंगले पर तैनात था. लेकिन कल शाम के समय से उसका मोबाइल फोन बंद आ रहा था. स्टाफ के लोगों को कुछ शंका हुई और वे तुरंत उसके कमरे पर पहुंचे. सर्वेंट क्वार्टर पहुंचने पर सिपाही अपने कमरे में फांसी पर लटका हुआ मिला. बताया जा रहा है कि वह किसी बात को लेकर तनाव में चल रहा था.
बताया जा रहा है घटना के दिन सुबह ही सिपाही अपनी मां की जांच रिपोर्ट लेकर आया था, जिसमें ब्लड कैंसर का पता चला था. माना जा रहा है कि वह इसी बात को लेकर परेशान था. पुलिस ने सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.