भोपाल।राजधानी के वीआईपी रोड की रिटेनिंग वॉल पर लगाए गए सोलर पैनल बारिश और बड़े तालाब की लहरों की मार नहीं झेल पाए. इन सोलर पावर प्लांट को स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा ढाई करोड़ की लागत से लगाया गया था और दावा किया गया था कि इस प्लांट से 75 हजार यूनिट सालाना बिजली का उत्पादन होगा.
ढाई करोड़ की लागत से बना सोलर पावर प्लांट नहीं झेल पाया बारिश और लहरों की मार - Solar power plant
भोपाल के वीआईपी रोड पर लगा सोलर पावर प्लांट ढाई करोड़ की लागत से बना था जोकि अब खस्ताहाल में पड़ा है. बारिश और लहरों की मार ये पावर प्लांट नहीं झेल पाया है.
![ढाई करोड़ की लागत से बना सोलर पावर प्लांट नहीं झेल पाया बारिश और लहरों की मार Plant costing two and a half million ruined](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:05:47:1598434547-mp-bho-01-pkg-10004-26082020145517-2608f-01381-711.jpg)
ढाई करोड़ की लागत से बना प्लांट हुआ बर्बाद
स्मार्ट सिटी हंड्रेड डेज प्रोग्राम के तहत इस पावर प्लांट का काम किया गया था, स्मार्ट सिटी द्वारा ऊर्जा विकास निगम के माध्यम से कराया था इस कार्य को जिसमें दावा किया गया था कि 50 लाख रुपए प्रति वर्ष की बिजली का यहां से उत्पादन होगा. लेकिन लापरवाही और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा ये प्लांट अब खस्ताहाल हालत में पड़ा है.