भोपाल।सरकारी अस्पतालों में किस तरह लापरवाही की जाती है इसका एक उदाहरण भोपाल के जेपी अस्पताल (JP Hospital, Bhopal) में सामने आए हैं. जयप्रकाश अस्पताल (Jaiprakash Hospital) में 2 माह पूर्व अपने पति की मौत के बाद भोपाल की डॉक्टर श्रद्धा अग्रवाल ने सोलर पैनल (Solar Panels) दान किए थे. इसका विधिवत शुभारंभ सभी की मौजूदगी में किया गया था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने भी इस प्रयास की सराहना करते हुए ट्वीट किया था. इस पैनल के माध्यम से अस्पताल में कई वार्ड में बिजली की व्यवस्था की जानी थी.
लेकिन अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते यहां लगा सामान चोर चुरा कर ले गए. एसी की वायरिंग से लेकर कॉपर वायर और तमाम सामान चोरों ने आराम से चोरी किया. डॉक्टर श्रद्धा अग्रवाल ने जब अस्पताल प्रबंधन से इस बारे में शिकायत की तो उनका कहना था कि इसकी जिम्मेदारी भी मैडम को ही निभानी चाहिए. इसके बाद डॉक्टर श्रद्धा अग्रवाल ने अपनी फेसबुक से लेकर तमाम सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया.
अस्पताल प्रबंधन ने गार्डों को बताया जिम्मेदार