भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस और बीजेपी में सोशल मीडिया वॉर जारी है. कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा. इस सवाल के साथ बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोल शुरू किया था. इसके बाद कांग्रेस ने उसी तर्ज पर बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया. कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने बुधवार को प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के नाम को लेकर पोल किया, तो गुरुवार को कांग्रेस के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से मध्य प्रदेश के सबसे भ्रष्ट नेता को लेकर पोल चलाया गया.
कांग्रेस ने सबसे भ्रष्ट नेता का सर्वे किया
एमपी कांग्रेस के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक सर्वे शुरू किया गया. इस सर्वे में सवाल पूछा गया कि "आपकी नज़रों में इनमें से सबसे ज़्यादा भ्रष्ट नेता कौन है ?". साथ में बीजेपी के चार नेताओं शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय और वीडी शर्मा का नाम विकल्प के तौर पर दिया गया. इस सर्वे में 15,184 लोगों ने हिस्सा लिया और सीएम शिवराज सिंह चौहान को सबसे भ्रष्ट बताया. इस पोल में शिवराज सिंह को 50.1%, ज्योतिरादित्य सिंधिया को 34.3%, कैलाश विजयवर्गीय को 10.8% और वीडी शर्मा को 4.8% वोट मिले
नरेन्द्र सलूजा ने शुरू किया पोल
इससे पहले बुधवार को कांग्रेस के प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोल शुरू किया था. नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट किया कि "उत्तराखंड की तरह मध्यप्रदेश में भी बीजेपी नेतृत्व जल्द करेगा नेतृत्व परिवर्तन? 2023 में तो कमलनाथ जी का मुख्यमंत्री बनना तय है. कौन होगा नेतृत्व परिवर्तन के बाद बीजेपी का अगला मुख्यमंत्री" इस ट्वीट के साथ नरेन्द्र सलूजा ने चार विकल्प भी दिए हैं. इसमें वीडी शर्मा, नरोत्तम मिश्रा, सुहास भगत और कैलाश विजयवर्गीय का नाम है. सलूजा के इस ट्वीट पर 84 लोगों ने ट्वीट किया और नरोत्तम मिश्रा को करीब 60 फीसदी वोट दिए.
MP में कांग्रेस-बीजेपी में 'सोशल वॉर'- अब कांग्रेस ने शुरू किया ऑनलाइन सर्वे, अगले सीएम का नाम पूछा
बीजेपी ने पीसीसी चीफ के लिए किया सर्वे
नरेन्द्र सलूजा से पहले बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक ऑनलाइन सर्वे करवाया था. इस सर्वे में बीजेपी ने पूछा था कि कांग्रेस कमलनाथ को हटाकर किसे अगला प्रदेश अध्यक्ष बना रही है. इस सर्वे में बीजेपी ने जीतू पटवारी, सज्जन सिंह वर्मा और जयवर्धन सिंह का नाम विकल्प में दिया था. बीजेपी के इस पोल में 1278 लोगों ने वोट किया था. इसमें से 60 फीसदी लोगों ने जीतू पटवारी को कांग्रेस के अगले प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर पसंद किया था, 27 फीसदी लोगों ने जयवर्धन सिंह और 13 फीसदी लोगों ने सज्जन सिंह वर्मा को अपनी पसंद बताया था.