भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सोशल मीडिया वॉर शुरू हो गया है. बीजेपी ने जहां कांग्रेस के अगले प्रदेश अध्यक्ष को लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोल चलाया तो जवाब में अब कांग्रेस भी उतर आई है. कांग्रेस ने अब मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के लिए पोल शुरू कर दिया है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह सर्वे शुरू किया है.
कांग्रेस ने अगले सीएम के लिए किया सर्वे
मध्य प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट किया कि "उत्तराखंड की तरह मध्यप्रदेश में भी बीजेपी नेतृत्व जल्द करेगा नेतृत्व परिवर्तन? 2023 में तो कमलनाथ जी का मुख्यमंत्री बनना तय है. कौन होगा नेतृत्व परिवर्तन के बाद बीजेपी का अगला मुख्यमंत्री" इस ट्वीट के साथ नरेन्द्र सलूजा ने चार विकल्प भी दिए हैं. इसमें वीडी शर्मा, नरोत्तम मिश्रा, सुहास भगत और कैलाश विजयवर्गीय का नाम है.
बीजेपी ने पीसीसी चीफ के लिए किया सर्वे