मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अपने लुक्स से सुर्खियां बटोरने वाली योगेश्वरी गोहते ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत - एमपी न्यूज

लोकसभ चुनाव 2019 में भोपाल के एक पोलिंग बूथ से नीले रंग का सूट पहने वायरल हो रही तस्वीर में जो महिला हैं, वह योगेश्वरी गोहते हैं, जो बैंक में काम करती हैं. योगेश्वरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया इस बारे में.

योगेश्वरी गोहते ने ईटीवी भारत से की बातचीत

By

Published : May 16, 2019, 8:14 AM IST

Updated : May 16, 2019, 3:43 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव में इस बार देश-प्रदेश से कई दिलचस्प तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. वहीं इस समय एक तस्वीर जो चुनाव के वक्त काफी सुर्खियों में रही. वह तस्वीर एक महिला कर्मचारी की है, जो नीले रंग का सूट पहने हाथों में ईवीएम लेकर पोलिंग बूथ की ओर जा रही थी. सोशल माडिया में वायरल होने वाली यह महिला योगेश्वरी गौरी हैं, जिन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

योगेश्वरी गोहते ने ईटीवी भारत से की बातचीत

योगेश्वरी ने बताया कि उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि इस तरह का उनका कोई फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. वो तो अपनी इलेक्शन ड्यूटी करने गई थी. योगेश्वरी को लखनऊ में भी पीली साड़ी पहने एक महिला के वायरल तस्वीर के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने बताया कि जब मीडिया के कॉल आने लगे, तब इस बारे में पता चला. योगेश्वरी ने कहा कि व्यक्ति को खुद को प्रजेंटेबल रखना चाहिए.

योगेश्वरी ने बताया कि सभी चाहते हैं की शत-प्रतिशत मतदान हो लेकिन जिस पोलिंग बूथ पर वो थीं, वहां मतदाता कम थे. वहीं उन्होंने कहा कि महिला-पुरूष में भेदभाव नहीं होना चाहिए, जिसको जो ड्यूटी मिली है उसे पूरा करना चाहिए.

योगेश्वरी ने कहा कि उन्हें लगता है कि यह एक पॉजिटिव मैसेज है कि मेरे काम के दौरान एक फोटो ने मुझे इतना वायरल कर दिया. ऐसे कई सारी आम महिलाएं होती हैं जो कि अपने काम में इतना बिजी होती हैं. ऐसे में अगर कोई उनके काम को सराहता है, तो उसे करने में मजा आता है. बता दें योगेश्वरी बैंक में काम करती हैं और जब यह तस्वीर वायरल हुई तो वे पोलिंग बूथ पर अपनी ड्यूटी पर जा रहीं थी.

Last Updated : May 16, 2019, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details