मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल करोद गल्ला मंडी में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, ऐसे में क्या करेगा प्रशासन - मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

भोपाल करोद गल्ला मंडी में दावे के विपरीत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. किसान व्यापारी और मजदूर मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं. जिला प्रशासन के नियमों का उल्लंघन हो रहा है, मंडी में पहले भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज निकल चुका है.

Bhopal Karod Galla Mandi
भोपाल करोद गल्ला मंडी

By

Published : May 31, 2020, 8:25 PM IST

Updated : May 31, 2020, 9:49 PM IST

भोपाल। लॉकडाउन में पंडित लक्ष्मी नारायण शर्मा कृषि उपज मंडी लगातार चल रही है. जिसे भोपाल करोद गल्ला मंडी भी कहा जाता है. जिला प्रशासन के यहां पर स्पष्ट और सख्त निर्देश दिए हैं कि इस जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो़. लेकिन मंडी समिति के दावे के विपरीत यहां प्रशासन के नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है.

भोपाल करोद गल्ला मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है

यहां 60 से 70 ट्रॉली भरकर अनाज आता है. हर ट्रॉली में 3 से चार या पांच किसान, ना तो यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर ट्रॉली से अनाज उतारा जाता है और ना ही तौला जाता है, ना ही खरीदा जाता है.

अभी अनाज मंडी चालू है लेकिन फल और सब्जी मंडी बंद हैं. कहीं ऐसा ना हो कि इस लापरवाही की वजह से अनाज मंडी तो बंद हो जाए और फल और सब्जी मंडी खुलने की संभावना भी खत्म हो जाए.

कोरोना संकट के शुरूआती दिनों में सब्जी और फल मंडी के बड़े व्यापारियों में कोरोना पॉजिटिव के लक्षण पाए गए थे, जिसके कारण जिला प्रशासन ने फल और सब्जी मंडी बंद कर दी थी, जो अभी तक बंद हैं. अनाज मंडी प्रशासन ने शुरू कर दी है. लेकिन मंडी को देखकर नहीं लगता कि मंडी में लॉकडाउन है.

Last Updated : May 31, 2020, 9:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details