भोपाल। राजधानी भोपाल के जय प्रकाश नारायण अस्पताल की पार्किंग को जल्द ही शिफ्ट किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि इसके स्थान पर नयी स्मार्ट पार्किंग बनाई जा सकती है जिसके लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा गया है.
भोपाल के जेपी अस्पताल में बनेगी नई स्मार्ट पार्किंग, प्रशासन को भेजा गया प्रस्ताव - सरकारी जेपी अस्पताल में
भोपाल के जयप्रकाश नारायण अस्पताल एक नयी स्मार्ट पार्किंग के लिए अस्पताल प्रबंधन ने जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजा हैं. बताया जा रहा है कि जल्द ही इसकी शुरुआत हो सकती है.
मामले में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ आईके चुघ ने कहा ने बताया कि जिला अस्पताल में पहले ओपीडी में करीब 500 मरीज आते थे, जिनकी संख्या अब ढाई हजार के करीब पहुंच गई है, इसके साथ ही स्टाफ भी बढ़ गया है. इन सब के वाहनों को पार्किंग में रखने के लिए जगह कम पड़ जाती है, जिसके कारण पार्किंग अव्यवस्था हो जाती है जिस को ध्यान में रखते हुए हमने यहां पर स्मार्ट पार्किंग बनाने के लिए जिला प्रशासन से बात की है.
उन्होंने कहा कि जेपी अस्पताल के परिसर के नजदीक मौजूद नाले को अमृत योजना के तहत कवर करके उसके पास एक स्मार्ट पार्किंग बनाई जाए ताकि पब्लिक और स्टाफ के वाहनों को रखने के लिए एक अच्छी व्यवस्था बन सके. वहीं मौजूदा पार्किंग के स्थान पर मरीजों के बैठने की व्यवस्था बनाने की योजना की जा रही है.