मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिजिटल इंडिया इनीशिएटिव के तहत राजधानी में होगा 36 घंटे का स्मार्ट इंडिया हैकथॉन - अनुसंधान प्रौद्योगिकी संस्थान

डिजिटल इंडिया योजना के तहत होने वाले स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2019 का आयोजन तीसरी बार आज से 2 दिन के लिए राजधानी में किया जा रहा है.

स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2019

By

Published : Mar 2, 2019, 3:32 PM IST

भोपाल। डिजिटल इंडिया योजना के तहत होने वाले स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2019 का आयोजन तीसरी बार आज से 2 दिन के लिए राजधानी में किया जा रहा है. इसमें देशभर के करीब 24 टेक समूह और 144 छात्र भाग लेंगे. यह कार्यक्रम पूरे 36 घंटे चलेगा, जिसमें छात्रों को कुछ टॉपिक्स दिए जाएंगे, जिन पर उन्हें काम करके अपना प्रोजेक्ट तैयार करना होगा.

स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2019


इस कार्यक्रम के लिए पूरे देशभर में करीब 48 नोडल सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें से एक नोडल सेंटर भोपाल का सागर इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी है. इसमें और महिंद्रा एंड महिंद्रा कोटक, महिंद्रा बैंक फ्लूशन जैसी टेक कंपनियां भी भाग लेंगी. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य डिजिटल शिक्षा और आविष्कार को बढ़ावा देना और उनके विकास के लिए काम करना है. इसके साथ ही यंग इनोवेटर्स को बढ़ावा देना स्मार्ट इंडिया हैकथान का उद्देश्य है.


इस साल छात्रों को स्मार्ट कम्यूनिकेशन, हेल्थ केयर, बॉयो मेडिकल डिवाइस, एग्रीकल्चर, रूरल डेवलपमेंट, स्मार्ट व्हीकल टेक्नोलॉजी, रोबोटिक एंड ड्रोन, वेस्ट मैनेजमेंट, क्लीन वॉटर सिक्योरिटी एंड सर्विलेंस सर्विस, फाइनेंशियल सर्विसेज एंटरटेनमेंट टूरिज्म जैसे क्षेत्र की समस्याओं को समझाने के लिए अपने आईडियाज देने होंगे. जीतने वाले को 1 लाख, 75 हज़ार और 50000 की प्राइज मनी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details