मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी के दायरे में आ रहे कई स्कूलों की शिफ्टिंग, शिक्षक और छात्र हो रहे परेशान

स्मार्ट सिटी के दायरे में आ रहे कई स्कूलों को एक ही स्कूल में शिफ्ट करने की तैयारी शुरू हो गई है, इस पर शिक्षक और छात्र दोनों आपत्ति जता रहे हैं.

By

Published : Oct 18, 2019, 10:50 AM IST

स्मार्ट सिटी की स्मार्ट स्कूल बन रही शिक्षकों और छात्रों के लिए मुसीबत

भोपाल। स्मार्ट सिटी के दायरे में आ रहे कई स्कूलों को एक ही स्कूल में शिफ्ट करने की तैयारी स्कूल शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है. कई सालों से बने निजी स्कूलों को शिफ्ट किया जा रहा है. वहीं स्मार्ट सिटी द्वारा स्कूलों को दी जा रही सुविधाओं को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

स्कूलों की शिफ्टिंग से छात्र और शिक्षक परेशान

राजधानी में बन रही स्मार्ट सिटी कई स्कूलों के छात्रों के साथ ही शिक्षकों के लिए मुसीबत बन गई है. स्मार्ट सिटी के दायरे में आने के कारण इन स्कूलों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है, जिससे शिक्षकों और छात्रों दोनों को आपत्ति है. नूतन सुभाष स्कूल की प्राचार्य नाहिद जहां ने बताया कि वह स्कूल की शिफ्टिंग से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं, क्योंकि छात्रों की कक्षाएं टिन के बने शेड में लगाई जाएंगी, जिससे छात्रों को भी परेशानी आएगी. इसके साथ ही स्कूल में फर्नीचर भी नहीं है और उनके बैठने के लिए कुर्सियों की भी व्यवस्था नहीं है.

वहीं मामले में जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि स्मार्ट सिटी में आ रहे नूतन सुभाष स्कूल को कमला नेहरू स्कूल में 30 अक्टूबर तक शिफ्ट करने के आदेश दिए गए हैं. छात्रों को असुविधा ना हो, इसे लेकर कई सुविधाएं उन्हें स्कूल में देने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details